खेत पर सोए ग्रामीण की धारदार हथियार से जघन्य हत्या

शाम तक पुलिस को नहीं मिला सुराग, परिजनों से पूछताछ

उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ोन के ग्राम सुमराखेड़ी में गुरुवार सुबह ग्रामीण की खेत पर पलंग के नीचे से लाश बरामद हुई। उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई गहरे घाव थे। जघन्य तरीके से उसे मारा गया था। हत्या की सूचना पर पुलिस जांच के लिये पहुंच गई थी। देर शाम तक पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया था। परिजनों से पूछताछ कर वाद-विवाद, संपत्ति का पता लगाया जा रहा है।

एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि सुबह 7 बजे के लगभग ग्राम सुमराखेड़ी में रहने वाले रामलाल पिता जुझारसिंह (60) की हत्या उसी के खेत पर होने की सूचना मिलने पर माकड़ोन पुलिस पहुंची थी। मृतक का शव पलंग के नीचे पड़ा था। उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई घाव थे। मामले की जांच के लिये एफएसएल टीम को बुलाया गया। मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे हत्या करने वालों की जानकारी सामने आ सके।

घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। परिजन भी आ गये थे। परिजनों से पूछताछ की गई, जिसमें सामने आया कि बेटा गांव का चौकीदार है। पहले रामलाल चौकीदारी करता था, उसकी जगह बेटा गांव का चौकीदार है। रामलाल खेती का काम संभालता था और खेत पर ही सोता था। उसने खेत पर टापरी बना रखी थी।

एएसपी शुक्ला के अनुसार देर शाम तक हत्या में शामिल आरोपियों और वजह स्पष्ट नहीं हो पाई थी। परिजनों से वाद-विवाद, संपत्ति, लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है। परिजनों ने किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है। फिलहाल एक टीम गठित की गई है, जो ग्रामीणों से चर्चा कर हत्या का सुराग जुटाने में लगी है।

Next Post

विक्रम विश्वविद्यालय: इस साल 15 हजार विद्यार्थियों के प्रवेश का लक्ष्य

Thu May 16 , 2024
22 मई से  शुरू करेगा अभियान, विभागाध्यक्षों की बैठक में लिया निर्णय उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय में इस बार विभिन्न पाठ्क्रमों के लिए देशभर के करीब 15 हजार विद्यार्थियों को प्रवेश देने का लक्ष्य कुलगुरू ने रखा है। प्रवेश के लिए 22 मई से 2 जून तक विश्वविद्यालय चलो अभियान, […]