क्रिप्टो करंसी से युवा व्यवसायी को लाखों का नुकसान, फांसी लगाकर जान दी

Ladki Fansi

उज्जैन, अग्निपथ। क्रिप्टो करंसी के लेनदेन में नुकसान होने से परेशान चल रहे सीमेंट-सरिया व्यवसायी ने बुधवार रात फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यवसायी के पास सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि दशहरा मैदान में रहने वाला निशांत पिता सुनील देवड़ा (40) तीन बत्ती चौराहा पर सीमेंट, सरिये की दुकान संचालित करता था। गुरुवार सुबह परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो नीचे उतारने के बाद निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि 2 बच्चों का पिता था और व्यवसाय करने के साथ निशांत शेयर मार्केट का काम भी करता था। वहीं क्रिप्टो करंसी से भी लेनदेन करता था। उसे कुछ वर्षो में काफी नुकसान हो गया था, जिसके चलते वह तनाव में रहने लगा था।

मामले में थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि फांसी लगाने से पहले मृतक ने सुसाइड नोट भी लिखा है। जो परिजनों के पास है, सिर्फ इतना पता चला है कि उसमें मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। परिजनों से सुसाइड नोट लिया गया है। वहीं उसका मोबाइल भी जांच में लिया जाएगा। परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

आदतन अपराधी राहुल जिला बदर

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदतन अपराधी राहुल उर्फ मोंटू निवासी ईडब्ल्यूएस ढांचा भवन उज्जैन को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया हैं। मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत आदेश पारित कर कलेक्टर ने राहुल उर्फ मोंटू को उज्जैन एवं उससे लगे सीमावर्ती जिले देवास, इंदौर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, धार एवं आगरमालवा की सीमाओं से 6 माह की अवधि के लिए निष्कासित किया है।

Next Post

खेत पर सोए ग्रामीण की धारदार हथियार से जघन्य हत्या

Thu May 16 , 2024
शाम तक पुलिस को नहीं मिला सुराग, परिजनों से पूछताछ उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ोन के ग्राम सुमराखेड़ी में गुरुवार सुबह ग्रामीण की खेत पर पलंग के नीचे से लाश बरामद हुई। उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई गहरे घाव थे। जघन्य तरीके से उसे मारा गया था। हत्या की सूचना […]