अस्त-व्यस्त मिला तहसील कार्यालय रीडर को निलंबित किया

निलंबित, suspend, निलंबन

उज्जैन उत्तर तहसील कार्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल स्थित तहसील कार्यालय उज्जैन उत्तर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के उचित प्रबंध न करने और तामिली में लापरवाही पर रीडर तहसीलदार न्यायालय को निलंबित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यहां न्यायालय तहसीलदार में नामांतरण, बटवारा ,सीमांकन आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी। उन्होंने 1 वर्ष और 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणों के संबंध में तहसीलदार उज्जैन उत्तर से जानकारी ली और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के उचित प्रबंध न करने और तामिली में लापरवाही पर रीडर तहसीलदार न्यायालय को निलंबित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 6 माह से अधिक के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित कराएं। सीमांकन के प्रकारों में भी डेट निश्चित कर निराकरण किया जाएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम उज्जैन उत्तर एल एन गर्ग , तहसीलदार उज्जैन उत्तर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिले में रबी उपार्जन सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया जाए: कलेक्टर

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने रबी उपार्जन की विस्तार से समीक्षा की और उपार्जन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उपार्जन संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए 99,443 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है, जिसमें गुरुवार तक समर्थन मूल्य पर 188 उपार्जन केंद्रों पर 53351 किसानों से 435754.05 मे. टन गेहूं खरीदा गया है जिसका मूल्य रु.1045.28 करोड़ है, जिसमें से रु.1030.82 करोड़ की राशि का भुगतान किसानों को गुरूवार तक किया जा चुका है।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि समर्थन मुल्य पर गेहूं खरीदी 20 मई तक की जायेगी। इसी के साथ श्री सिंह ने पंजीकृत किसानों से अनुरोध किया कि गेहूं विक्रय की अंतिम तिथि से पूर्व अपना स्लॉट बुक कराकर नजदीकी उपार्जन केंद्र पर अपनी उपज को विक्रय करें । बैठक में उप संचालक कृषि आरपीएस नायक व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर रोजगार सहायक के निलंबन का प्रस्ताव भेजा

Thu May 16 , 2024
पेटलावद, अग्निपथ। लोकसभा चुनाव में लापरवाही बरतने पर रोजगार सहायक के निलम्बन का प्रस्ताव सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा पेटलावद द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर को लिखा गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम अनिल कुमार राठौड के द्वारा लिखे गये पत्र में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन में मतदान दल को […]