पेटलावद, अग्निपथ। लोकसभा चुनाव में लापरवाही बरतने पर रोजगार सहायक के निलम्बन का प्रस्ताव सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा पेटलावद द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर को लिखा गया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम अनिल कुमार राठौड के द्वारा लिखे गये पत्र में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन में मतदान दल को मतदान केंद्र पर वेलफेयर मेनेजमेंट अंतर्गत आवश्यक सामग्री और व्यवस्था संबंधी संपूर्ण कार्य किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी पेटलावद द्वारा सुधाकर वैरागी सहायक सचिव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बेकल्दा को मतदान केंद्र क्र.172 प्राथमिक विद्यालय भवन भैरूपाडा का प्रभार सौंपा था।
किंतु सुधाकर वैरागी के द्वारा मतदान केंद्र क्र.172 पर वेलफेयर मेनेजमेंट अंतर्गत आवश्यक व्यवस्था न करते हुए मतदान दल को समय सायं 4.30 बजे तक भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया।जो की सौंपे गये दायित्व का पूर्ण रूप से निर्वहन नहीं करते हुए अनदेखी की गई।
रोजगार सहायक के द्वारा वरिष्ठ के आदेश की पूर्णतया अवहेलना की गई। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही की गई है। जो की कार्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासिनता का द्योतक है।
इनका कृत्य लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के नियम 3 अनुसार अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अत: सुधाकर वैरागी,रोजगार सहायक ,ग्राम पंचायत बेकल्दा को निलंबित किये जाने की अनुशंसा सहित प्रस्ताव भेजा गया है।
आमजन ने की रोजगार गारंटी में शिकायत
रोजगार सहायक वैरागी की ग्राम पंचायत बेकल्दा के ग्रामीणों
रोजगार गारंटी में तालाब निर्माण में जेसीबी के प्रयोग की शिकायत भी की है। रोजगार सहायक अपने दायित्व का निर्वहन न करते हुए मजदूरों की मजदूरी पर डाका डाल कर पैसा कमाना चाहता है। जिसके लिए भी ग्रामीणों ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।