पूजा को न्याय दिलाने निकाला कैंडल मार्च, सौंपा ज्ञापन

हाथों में मोमबत्ती लेकर निकली क्षत्राणियां

शाजापुर, अग्निपथ। हाथों में कैंडल ओैर तख्तियां लेकर जब सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सडक़ पर उतरी तो लोगों का ध्यान उनकी ओर चला गया। जिनके हाथों में पूजा को न्याय दिलाने की मांग संबंधी तख्तियां थी और आंखों में आक्रोश। जिसे लेकर महिलाओं ने हाईवे पर धरना भी दिया। इनके साथ अन्य समाजजन भी शामिल हुए और घटना को लेकर आक्रोश जताया। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई।

दरअसल गत दिनों ग्राम मेेहंदी निवासी पूजा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। मामले को लेकर पूजा के ससुराल वालों का कहना था कि गेहूं की बोरियां गिरने से उसकी मौत हुई है। जबकि मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

इस घटना को लेकर गुरूवार को बड़ी संख्या में महिलाएं धोबी चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पहुंची जहां सभी ने पूजा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला जो धोबी चौराहा से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंंची। जहां उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कार्रवाई व मृतिका पूजा की सास को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

हाईवे पर दिया धरना, महिला को न्याय दिलाने अड़ी रही क्षत्राणियां

महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महिलाएं मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंची। इसके बाद मंदिर के सामने ही हाईवे पर महिलाएं धरने पर बैठ गई। जिसके चलते करीब 15 मीनिट तक हाईवे पर यातायात बाधित हुआ। सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी व तहसीलदार ने महिलाओं को समझाईश दी और निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

जाम में फंसी एम्बुलेंस, समाजजनों ने दिया मानवता का परिचय

करणी सेना के सदस्यों सहित क्षत्राणियों व राजपूत समाज के लोगों द्वारा हाईवे पर धरना देने से हाईवे के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान एक एम्बुलेंस भी वहां फंसी हुई थी। जैसे ही समाजजनों को पता चला उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए एम्बुलेंस के लिए रास्ता दिया। इसके बाद समाजजन व महिलाएं दोबारा धरने पर बैठ गए।

एसडीओपी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आज ही आई है जिसमें महिला की मौत किसी भारी चीज गिरने से होना बताया गया है। इस पर समाजजनों ने रिपोर्ट गलत होने का आरोप लगाते हुए दोबारा धरना दिया।

इनका कहना

7 मई को नवविवाहिता पूजा नाम की महिला की मौत हो गई थी। जांच के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था और दोषियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सास की गिरफ्तारी नहीें हो सकी है। समाजजनों की भी मांग यही थी कि सास को भी गिरफ्तार किया जाए। उनकी तलाश की जा रही है। – गोपालसिंह चौहान, एसडीओपी शाजापुर

Next Post

फिर बढ़ सकती है गेहूं खरीदी की तारीख

Fri May 17 , 2024
किसानों से अधिकतम वसूली के लिए सरकार ने बढ़ाई ऋण राशि जमा करने की टाइम लिमिट भोपाल, अग्निपथ। किसानों द्वारा जीरो प्रतिशत ब्याज पर लिए गण ऋण की अधिकतम वसूली के लिए सरकार ने ऋण राशि जमा करने के लिए एक माह की टाइम लिमिट बढ़ाई है। इसकी वजह यह […]