सिंहस्थ के पहले उज्जैन में एक और धार्मिक सिटी बनेगी

धार्मिक पर्यटन मेें उज्जैन को देश में अव्वल रखने के लिए मोहन सरकार की पहल

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के पहले एक और धार्मिक नगरी बसाने की तैयारी चल रही है। जिसमें भगवान शिव की बड़ी मूर्ति की स्थापना के साथ ही, 12 ज्योतिर्लिंग भी स्थापित होंगे। इसके अलावा धार्मिक सामग्री की खरीदी-बिक्री के लिए मॉल, शोरूम, वैदिक घड़ी सहित अन्य कई आकर्षण भी रहेंगे।

धार्मिक नगरी या स्पिरिचुअल सिटी को बसाने का उद्देश्य उज्जैन के धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देना है। प्रदेश की मोहन सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। जल्द ही इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संबंधित विभाग के अफसरों की बैठक कर चर्चा करेंगे।

उज्जैन की स्पिरिचुअल सिटी देशभर में अपनी तरह का अनूठा स्थान होगा। कोशिश होगी कि उज्जैन में बाबा महाकाल, श्रीमहाकाल महालोक के भ्रमण के साथ इस स्पिरिचुअल सिटी में लोग पहुंचें ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक व दर्शनार्थी उज्जैन शहर में दो से तीन दिन का समय बिताएं।

जानकारी के मुताबिक यह सिटी उज्जैन से 15 किमी दूर बनाई जाएगी, जिसके लिए 150 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। यहां भगवान भोलेनाथ की मूर्ति के चारों ओर देश के प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंग के स्वरूप स्थापित किए जाएंगे। यहां ज्योतिर्लिंग के साथ अपनाई जाने वाली पूजा पद्धति की जानकारी भी रहेगी, ताकि आने वाले श्रद्धालु 12 अलग-अलग ज्योतिर्लिंग में की जाने वाली पूजा के आधार पर पूजन कर सकें।

कर्क रेखा के दायरे में होगी सिटी

यहां बनने वाली स्पिरिचुअल सिटी के एरिया से ही होकर कर्क रेखा गुजरती है। सरकार यहां कर्क रेखा के पास वैदिक घड़ी भी लगाने की तैयारी में है, जिससे कर्क रेखा के साथ वैदिक घड़ी का आध्यात्मिक महत्व जुड़ जाए। हालांकि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फरवरी में उज्जैन में वैदिक घड़ी का लोकार्पण कर चुके हैं। यह नई घड़ी अलग होगी।

यूनिटी मॉल बनेगा मॉडल

यहां सरकार की यूनिटी मॉल बनाने की तैयारी है, जिसमें एक जिला, एक उत्पाद कार्यक्रम (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों के ओडीओपी लाकर यहां बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इन ओडीओपी के साथ प्रदेश स्तर पर तैयार प्रमुख उत्पादों को भी यहां बिक्री के लिए रखा जाएगा। साथ ही, देश के अन्य राज्यों के ओडीओपी भी यहां बिक्री के लिए रखे जाएंगे। यह यूनिटी मॉल उज्जैन के विकास में सहभागी होगा।

प्रयागराज महाकुंभ पर भी सरकार की नजर

अफसरों के मुताबिक प्रयागराज में अगले साल जनवरी में महाकुंभ है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर एमपी सरकार काफी गंभीर है। वहां की हर तैयारी की स्टडी करा रही है। 20 मई को इसे लेकर बैठक भी वहां होने वाली है, जिसकी जानकारी एमपी सरकार लेगी। वहां किए जाने वाले प्रबंधों के आधार पर सिंहस्थ उज्जैन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

सिंहस्थ के पहले म्यूजियम भी स्थापित होगा, ट्रैफिक- शिप्रा पर भी फोकस

सिंहस्थ के पहले उज्जैन में बड़ा म्यूजियम बनाने की तैयारी भी की जा रही है। यह म्यूजियम कोठी एरिया में बनाया जाएगा। इसमें विक्रमादित्य के शासन काल के साथ भगवान कृष्ण, महाकाल बाबा और अन्य धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मूर्तियों और अन्य ऐतिहासिक, पुरातात्विक वस्तुओं को रखा जाएगा, ताकि श्रद्धालु म्यूजियम में जाकर उज्जैन के गौरवशाली इतिहास और धार्मिक महत्व से परिचित हो सकें।

सिंहस्थ की तैयारियों में जुटी टीम तीन साल बाद यहां जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर पार्किंग, होटल्स और लॉज के लिए व्यवस्था का प्लान तैयार करेगी। अखाड़ों और दुकानों के लिए भूमि अधिग्रहण भी किया जाएगा। इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। साथ ही, हॉस्पिटैलिटी और ट्रैफिक प्रबंधन पर भी फोकस है।

सिंहस्थ की तैयारियों में जुटे अफसरों ने सरकार के संज्ञान में यह बात रखी है कि अप्रैल और मई 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ में शिप्रा की सफाई महत्वपूर्ण है। इसके लिए इंदौर से ही शिप्रा के शुद्धिकरण का काम शुरू करना होगा। इसमें होने वाले खर्च और कार्य योजना पर सीएम यादव की मौजूदगी में होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी। शिप्रा के शुद्धिकरण के साथ जल संसाधन विभाग द्वारा इसमें पानी भी छोड़ा जाएगा, ताकि जल प्रवाह बना रहे। इसकी प्लानिंग तैयार करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए गए हैं।

Next Post

अकेले का जीवन, जीवन नहीं होता..परिवार ही धन है- डॉ. स्वामीनाथ पांडे

Sat May 18 , 2024
बाल संस्कार शिविर में बताया परिवार का महत्व उज्जैन, अग्निपथ। परिवार में सुरक्षा, स्वतंत्रता साथ होती है कोई औपचारिकता नहीं होती। भारतीय समाज में परिवार सिर्फ भाई-बहन, मम्मी-पापा का नहीं होता, हमारे यहां परिवार में दादा-दादी, नाना-नानी, काका-काकी, मामा-मामी और भी बहुत से करीबी रिश्ते परिवार की परिभाषा में आते […]