नानाखेड़ा क्षेत्र की 2 दुकानों में लगी आग, 15 लाख का नुकसान

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल वाणिज्य केन्द्र में गुरुवार रात 1 बजे 2 दुकानों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुआं देखा और दुकान के ऊपर रहने वाले परिवार को सूचना दी। 2 दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी में 15 लाख से अधिक का नुकसान होना बताया गया है।

नानाखेड़ा महाकाल वाणिज्य केन्द्र में अविनाश धवन का मकान बना हुआ है। वह घर के नीचे अवि कम्प्यूटर नाम से सेल्स एंड सर्विस की दुकान चलाता था। उसकी दुकान के पास ही पत्नी रेखा धवन सान्वी कलेक्शन नाम से साड़ी सूट की दुकान संचालित करती है।

रात 1 बजे परिवार ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया था। तभी आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने और धुआं निकलने की सूचना दी। परिवार नीचे आया और फायर बिग्रेड के साथ पुलिस को आग लगने की जानाकरी दी। कुछ देर में ही फायर बिग्रेड 2 दमकले मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। करीब आधे घंटे में आग बुझाई गई।

अविनाश ने बताया कि आग लगने पर उन्हे करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने कैसे लगी यह तो पता नहीं है, लेकिन शार्ट सर्किट की संभावना है। नानाखेड़ा पुलिस का कहना था कि आगजनी की शिकायत दर्ज कराने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

Next Post

आधे घंटे में मकान का ताला तोडक़र बदमाशों ने की वारदात

Fri May 17 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। ड्रायवरी करने वाले युवक के मकान का चोरों ने रात में आधे घंटे में ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। ड्रायवर दुर्घटना में घायल हुआ था। जिसे पत्नी अस्पताल लेकर पहुंची थी। वापस लौटने पर ताले टूटे मिले। नागदा थाने के प्रकाश नगर में गणेश […]
Tala toda