उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल वाणिज्य केन्द्र में गुरुवार रात 1 बजे 2 दुकानों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुआं देखा और दुकान के ऊपर रहने वाले परिवार को सूचना दी। 2 दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी में 15 लाख से अधिक का नुकसान होना बताया गया है।
नानाखेड़ा महाकाल वाणिज्य केन्द्र में अविनाश धवन का मकान बना हुआ है। वह घर के नीचे अवि कम्प्यूटर नाम से सेल्स एंड सर्विस की दुकान चलाता था। उसकी दुकान के पास ही पत्नी रेखा धवन सान्वी कलेक्शन नाम से साड़ी सूट की दुकान संचालित करती है।
रात 1 बजे परिवार ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया था। तभी आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने और धुआं निकलने की सूचना दी। परिवार नीचे आया और फायर बिग्रेड के साथ पुलिस को आग लगने की जानाकरी दी। कुछ देर में ही फायर बिग्रेड 2 दमकले मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। करीब आधे घंटे में आग बुझाई गई।
अविनाश ने बताया कि आग लगने पर उन्हे करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने कैसे लगी यह तो पता नहीं है, लेकिन शार्ट सर्किट की संभावना है। नानाखेड़ा पुलिस का कहना था कि आगजनी की शिकायत दर्ज कराने पर मामले की जांच कराई जाएगी।