सहकारी संस्था के डायरेक्टर से लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक, 3 मोबाइल सहित 11 लाख रुपए बरामद किए

देवास। पिछले दिनों जामगोद-तालोद के बीच पहाड़ी के पास सेवा सहकारी संस्था जामगोद के प्रबंधक पर लाठी से हुए हमले के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने 17 लाख 9 हजार रुपए लूट लिए थे।

एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि 1 मई को शाम सात बजे सेवा सहकारी संस्था जामगोद के प्रबंधक हरेंद्रसिंह पिता सूरजसिंह ठाकुर के साथ वारदात हुई थी। इस मामले को इंवेस्टिगेट करने के लिए 3 टीम बनाई गई थीं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें बाबा उर्फ महेन्द्र सिंह पिता मांगीलाल उम्र 40 निवासी हरनावदा, पंकज पिता बाबू सिंह उम्र 29 निवासी दोलतपुर, राजा उर्फ राजेन्द्र पिता दिलीप उम्र 30 निवासी गुराडिय़ा हाथु, निलेश पिता रमेश सोलंकी उम्र 20 निवासी डेहरिया साहू, दुर्गेश पिता कमल उम्र 22 निवासी डेहरिया साहू, दीपक पिता पप्पू उम्र 20 निवासी डेहरिया साहू शामिल हैं। साथ ही एक अन्य इनका साथी अभी फरार है।

बदमाशों से 11 लाख रुपए नगद, एक बाइक व 3 मोबाइल सहित करीब 12 लाख रुपए का मश्रुका बरामद किया है। बाकि की राशि भी रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ अपराधियों का पूर्व में अपराधिक रिकार्ड रहा है।

Next Post

दिनदहाड़े किसान को लगाई 50 हजार की चपत

Fri May 17 , 2024
दो नाबालिग लडक़ों ने दिया घटना को अंजाम, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद शाजापुर, अग्निपथ। ग्राम सलसलाई स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से समर्थन मूल्य की राशि लेने आए किसान से दो नाबालिग लडक़ों ने 50 हजार लूट लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किसान ने […]

Breaking News