दो नाबालिग लडक़ों ने दिया घटना को अंजाम, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
शाजापुर, अग्निपथ। ग्राम सलसलाई स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से समर्थन मूल्य की राशि लेने आए किसान से दो नाबालिग लडक़ों ने 50 हजार लूट लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किसान ने मामले की शिकायत सलसलाई पुलिस व बैंक प्रबंधक को की है।
घटना शुक्रवार दोपहर की है जब ग्राम कौशलपुर निवासी ओमप्रकाश मेवाड़ा सलसलाई स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में समर्थन मूल्य की राशि लेने पहुंचा था। किसान ने 49 हजार 900 रू. निकाले और 100 रू. बैंक के केशियर को देकर पूरे 50 हजार रू. लेकर अपने बैग में डाल लिए। कुछ ही देर बाद एक नाबालिग लडक़े ने ओमप्रकाश से कहा कि आपको सर बुला रहे हैं। इस पर वह मैनेजर के पास पहुंचा तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर वहीं खड़े दूसरे लडक़े ने उनसे कहा कि वहां नहीं काउंटर पर बुलाया है।
इस पर वह काउंटर के पास भी गया लेकिन वहां बैठे कर्मचारी ने भी उन्हें मना कर दिया। कुछ देर बाद ओमप्रकाश को आशंका हुई तो उन्होंने अपना बैग चेक किया। जिसमें रखी 50 हजार रुपए, पास बुक और अन्य दस्तावेज गायब थे।
जब पलटकर देखा तो वो ही दो लडक़े उन्हें बाहर भागते दिखे। जिनका ओमप्रकाश ने पीछा भी करना चाहा लेकिन बैंक में भीड़ होने की वजह से दोनों लडक़े भागने में सफल हो गए। इसके बाद ओमप्रकाश ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक व सलसलाई पुलिस को की है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
घटना के बाद बैंक मैनेजर को शिकायत करने के बाद उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी दिखी जिसमें दोनों लडक़े ओमप्रकाश के इर्द-गिर्द व घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। उक्त फुटेज भी फरियादी ने पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।