महिदपुर: निर्माणाधीन हरबा खेड़ी बैराज में डूबने से दो किशोर की मौत

डूबा

शिप्रा नदी में एक माह में दूसरा हादसा

महिदपुर, अग्निपथ। यहां से 8 किलोमीटर दूर शिप्रा नदी पर निर्माणाधीन हरबा खेड़ी बैराज के डोह में डूबने से शुक्रवार को दो किशोर की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों द्वारा मृतको के शव नदी से निकाले गए।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर 1 बजे हरबाखेड़ी गांव के 5-6 किशोर घर पर बगैर बताए नहाने के लिए समीप स्थित शिप्रा नदी पर पहुंच गए। जहां पर हरबा खेड़ी बेराज के निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण स्थल पर रुके हुए पानी में नहाने लगे। इनमें से दो बच्चे गहरे पानी में चले गए, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। शेष तीन किशोरों ने निकलकर इसकी सूचना परिजनों व ग्रामीणों को दी।

कुछ ही देर में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी महिदपुर पुलिस थाने पर दी गई, जहां से पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचा। ग्रामीणों द्वारा कुछ ही देर में दोनों मृतकों के शव निकाल लिए गए। जहां से दोनों शवों को शासकीय चिकित्सालय महिदपुर पहुंचाया गया , जहां पोस्टमार्टम के पश्चात शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया है।

22 दिन में पांच की मौत

ज्ञात रहे की विगत 25 अप्रैल को महिदपुर के रावला घाट पर नागोरी समाज की दो महिलाओं एवं एक युवक की डूबने से मौत हुई थी। इस प्रकार 22 दिन के अंतराल में शिप्रा नदी पर घटित दो दुखद घटनाओं में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई।

Next Post

सिंहस्थ के पहले उज्जैन में एक और धार्मिक सिटी बनेगी

Fri May 17 , 2024
धार्मिक पर्यटन मेें उज्जैन को देश में अव्वल रखने के लिए मोहन सरकार की पहल उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के पहले एक और धार्मिक नगरी बसाने की तैयारी चल रही है। जिसमें भगवान शिव की बड़ी मूर्ति की स्थापना के साथ ही, 12 ज्योतिर्लिंग […]