अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर त्रिवेणी संग्रहालय में छायाचित्रों की प्रदर्शनी

भारत देश के साथ विदेशों से भी भगवान गणेश की 52 प्रतिमाओं के छायाचित्र प्रदर्शित

उज्जैन, अग्निपथ। त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में 18 मई को गणेश की अद्भुत प्रतिमाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभांरभ किया गया। प्रदर्शनी में कुल 52 प्रतिमाओं के छायाचित्र प्रदर्शित है। प्रदर्शनी में शिकागो आर्ट म्यूजियम युएसए, विक्टोरिया एण्ड अल्बर्ट म्यूजियम इग्लैण्ड, ललित कला संग्रहालय अमेरिका एशियन कला संग्रहालय सेन फासिस्को अमेरिका, एशियन आर्ट म्युज्यिम बर्लिन जर्मनी के अलावा भारत के विभिन्न राज्यों एवं पड़ोसी देशों से भगवान गणेश की उत्कृष्ट छायाचित्रों को स्थान दिया गया है।

प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ प्रकाशेन्द्र माथुर सेवानिवृत्त, उपसंचालक पुरातत्य उपस्थित रहे। उद्घाटन के अवसर पर संग्रहाध्यक्ष योगेश पाल ने बताया की 1983 में 18 मई को संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालय की विशेषता एवं महत्व को समझते हुए अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने का निर्णय लिया।

मुख्य अतिथि डॉ. माथुर ने बताया कि संग्रहालय अतीत का आईना एवं ज्ञान का भण्डार होता है। संग्रहालय के माध्यम से हमें अतीत की जीवन शैली, कला, संस्कृति आदि का बोध होता है। संग्रहालय दिवस के अवसर पर संस्था अनाम की पूजा अग्रवाल द्वारा संग्रहालय में कार्यरत स्टॉफ का सम्मान किया गया।

24 मई तक खुली रहेगी

आम दर्शकों हेतु प्रदर्शनी 18 से 24 मई तक प्रात: 08 से रात्रि 10 तक खुली रहेगी। इस अवसर पर संग्रहालय के देवीसिंह राठौर, डॉ राहुल सांखला, डॉ रेणु लाखरे आदि उपस्थित रहे।

Next Post

छुट्टियों में बढ़े दर्शनार्थी, लगने लगा जाम

Sat May 18 , 2024
महाकाल मंदिर के आसपास और गोपाल मंदिर क्षेत्र में घुसना मुश्किल हुआ उज्जैन, अग्निपथ। देश के अधिकतर हिस्से में चुनाव निपटन के बाद लोग अब घूमने-फिरने की मुद्रा में आ गये हैं। शनिवार को उज्जैन में भी दर्शनार्थियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। अचानक हजारों दर्शनार्थी उज्जैन आ गये। वाहनों […]