महाकाल मंदिर के आसपास और गोपाल मंदिर क्षेत्र में घुसना मुश्किल हुआ
उज्जैन, अग्निपथ। देश के अधिकतर हिस्से में चुनाव निपटन के बाद लोग अब घूमने-फिरने की मुद्रा में आ गये हैं। शनिवार को उज्जैन में भी दर्शनार्थियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। अचानक हजारों दर्शनार्थी उज्जैन आ गये। वाहनों की आवाजाही के कारण शहर के प्रमुख मार्ग शनिवार को जाम की समस्या से घिरे रहे।
शनिवार-रविवार अवकाश के कारण उज्जैन में दर्शनार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। शनिवार को महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए एक से डेढ़ लाख पहुंचे। मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। रविवार-सोमवार को दर्शनार्थियों के कारण भस्मारती भी फुल है। रविवार सोमवार को महाकाल मंदिर व आसपास की होटलें भी फुल रहीं। मंदिर सूत्रों के मुताबिक रविवार को भी करीब दो लाख दर्शनार्थी दर्शन के लिए मंदिर पहुंच सकते हैं।
दर्शनार्थियों की संख्या बढऩे के कारण शनिवार को शहर की प्रमुख सडक़ों पर जाम की स्थिति रही। उज्जैन घूमने के लिए शहर आने वाले दर्शनार्थी स्वयं के फोर व्हीलर या फिर ई-रिक्शा की मदद लेते हैं। इनके कारण गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, छत्री चौक, दौलतगंज, नई सडक़, अंकपात मार्ग सहित कई क्षेत्रों में दिनभर में कई बार जाम की स्थिति भी बनती रही।
रविवार और सोमवार को भी इसी तरह महाकाल मंदिर और गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल घाटी सहित अन्य इलाकों में बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनेगी। इतनी भीड़ बढऩे के बावजूद जाम से निपटने के लिए कहीं भी यातायात और पुलिस की व्यवस्था नजर नहीं आती है।