छुट्टियों में बढ़े दर्शनार्थी, लगने लगा जाम

महाकाल मंदिर के आसपास और गोपाल मंदिर क्षेत्र में घुसना मुश्किल हुआ

उज्जैन, अग्निपथ। देश के अधिकतर हिस्से में चुनाव निपटन के बाद लोग अब घूमने-फिरने की मुद्रा में आ गये हैं। शनिवार को उज्जैन में भी दर्शनार्थियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। अचानक हजारों दर्शनार्थी उज्जैन आ गये। वाहनों की आवाजाही के कारण शहर के प्रमुख मार्ग शनिवार को जाम की समस्या से घिरे रहे।

शनिवार-रविवार अवकाश के कारण उज्जैन में दर्शनार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। शनिवार को महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए एक से डेढ़ लाख पहुंचे। मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। रविवार-सोमवार को दर्शनार्थियों के कारण भस्मारती भी फुल है। रविवार सोमवार को महाकाल मंदिर व आसपास की होटलें भी फुल रहीं। मंदिर सूत्रों के मुताबिक रविवार को भी करीब दो लाख दर्शनार्थी दर्शन के लिए मंदिर पहुंच सकते हैं।

दर्शनार्थियों की संख्या बढऩे के कारण शनिवार को शहर की प्रमुख सडक़ों पर जाम की स्थिति रही। उज्जैन घूमने के लिए शहर आने वाले दर्शनार्थी स्वयं के फोर व्हीलर या फिर ई-रिक्शा की मदद लेते हैं। इनके कारण गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, छत्री चौक, दौलतगंज, नई सडक़, अंकपात मार्ग सहित कई क्षेत्रों में दिनभर में कई बार जाम की स्थिति भी बनती रही।

रविवार और सोमवार को भी इसी तरह महाकाल मंदिर और गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल घाटी सहित अन्य इलाकों में बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनेगी। इतनी भीड़ बढऩे के बावजूद जाम से निपटने के लिए कहीं भी यातायात और पुलिस की व्यवस्था नजर नहीं आती है।

Next Post

रिपोर्ट लिखने के ऐवज में 2 पुलिसकर्मियों ने ली 3 लाख की रिश्वत

Sat May 18 , 2024
आगर विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ दिया धरना, एसपी ने किया सस्पेंड उज्जैन, अग्निपथ। जमीन खरीदी-ब्रिकी के दौरान हुई धोखाधड़ी के मामले में आगर पुलिस के 2 प्रधान आरक्षको ने शिकायत दर्ज करने के ऐवज में फरियादी से 3 लाख की रिश्वत मांग ली। रिश्वत देने के बाद मामले में […]

Breaking News