होटल कृष्णा पैलेस के कमरों में लगी आग, क्षेत्र में हडक़ंप

उज्जैन, अग्निपथ। शहर के हनुमान नाका क्षेत्र में शनिवार रात को एक होटल में आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि होटल कृष्णा पैलेस हनुमान नाका मैन चौराहे पर स्थित है। होटल के एक कमरे में शनिवार रात को आग लगने की सूचना मिली। घटना की जानकारी तुरंत नीलगंगा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। आग कमरे के अंदर होने के कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करना पड़ी।

करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग क्यों लगी, इसका पता नहीं चल सका, वहीं नुकसान का भी आंकलन नहीं हो पाया था। आग लगने की घटना के कारण काफी लंबे समय तक क्षेत्र में बिजली भी गुल रही। शनिवार को इस क्षेत्र में स्थित होटल और गेस्ट हाउस में काफी संख्या में दर्शनार्थी ठहरे हुए थे। बिजली नहीं होने के कारण दर्शनार्थियों को भी परेशान होना पड़ा। तेज गर्मी में रहवासी भी बिना बिजली के परेशान हुए।

राघवी थाना क्षेत्र में किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर खाया, इलाज के दौरान मौत

उज्जैन, अग्निपथ। राघवी थाना क्षेत्र मेें एक किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान जाकर होकर जहर खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके पहले भी आर्थिक तंगी के कारण जान देने वालों की घटनाएं शहर में हो चुकी है। खेती किसानी करने वाले 3 बच्चों के पिता ने आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर जहर खा लिया। उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

राघवी थाने के ग्राम जवासिया पंथ में रहने वाला दुले पिता पर्वतसिंह ने शुक्रवार दोपहर खेत पर जहर खा लिया था। हालत बिगडऩे पर उसने परिजनों को मोबाइल पर कॉल कर जहर खाना बताया। परिजन उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।

परिजनों ने बताया कि आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान चल रहा था। कुछ महिनों से तनाव के चलते शराब भी पीने लगा था। पिछले कुछ दिनों से जिले में आत्महत्या करने के मामले लगातार बढ़ रहे है। 2 दिन पहले कर्ज में डूब चुके सीमेंट, सरिया युवा करोबारी ने दशहरा मैदान स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं पंवासा क्षेत्र के विधायक नगर में रहने वाले युवक ने भी आर्थिक तंगी के चलते फंदा गले में डाल लिया था।

Next Post

डीजे की आवाज कम कराने पहुंचे आरक्षक के साथ मारपीट

Sat May 18 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। बारात के दौरान तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंचे आरक्षक के साथ बरातियों ने मारपीट कर दी। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि पानबिहार में रहने वाला आरक्षक शैलेन्द्र […]
police marpeet