उज्जैन, अग्निपथ।आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से भर्ती मरीज और उनके परिजनों के 3 मोबाइल अज्ञात बदमाश ने कुछ घंटे के दौरान चोरी कर लिये। शनिवार सुबह मोबाइल चोरी की शिकायत चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई है।
गुना का रहने वाला करण यादव आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज आया था जिसके बड़े पिताजी का उपचार चल रहा है। शनिवार सुबह उसका मोबाइल मेडिकल कॉलेज के वार्ड से चोरी हो गया। वह मोबाइल चुराने वाले की मेडिकल परिसर में तलाश के लिए निकला। तभी पता चला कि कुछ घंटे पहले वार्ड में भर्ती मनीष पिता शांतिलाल चौहान निवासी माकड़ोन और रामचरण निवासी नरसिंहगढ़ का मोबाइल भी बदमाश ने चोरी किया है।
तीन मोबाईल चोरी होने पर करण ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर की। वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती 2 मरीजों के मोबाईल भी चोरी होना बताया। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच का आश्वासन दिया और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करना शुरू की। करण ने बताया कि उसका मोबाइल चालू था, उसने परिचित के मोबाइल से फोन लगाया तो कॉल रिसिव करने वाले ने बाहर मेडिकल पर आने की बात कहीं, लेकिन वहां पहुंचने पर कोई नहीं था।
गौरतलब हो कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मरीज और उनके परिजन सुरक्षित नहीं है। उनके साथ आये दिन चोरी के मामले सामने आते है। मेडिकल कॉलेज परिसर से आये दिन बदमाश पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी कर ले जाते है।
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में कैमरे लगे है, लेकिन जब भी वारदात के बाद जांच के लिये पहुंचते है। कैमरे बंद होना सामने आते है। जिसके चलते बदमाशों का सुराग मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार कैमरे चालू कराने के लिये कॉलेज प्रबंधन को कहा जा चुका है।