गंभीर डेम में 1 महीने 22 दिन का पानी शेष

सोमवार तक 439 एमसीएफटी  डेड स्टोरेज का 50 एमसीएफटी पानी कम करें तो 390 एमसीएफटी पानी बाकी बचेगा, जो कि 1 महीने 22 दिन चलेगा

उज्जैन, अग्निपथ। गंभीर डेम में तेजी से जल स्तर काम होता जा रहा है। अगर समय पर बारिश नहीं हुई तो शहर में जल संकट खड़ा हो सकता है। हालांकि सूत्रों के मानें तो 10 जुलाई तक शहर में जल प्रदाय एक दिन छोडक़र जारी किया जा सकता है। यदि जुलाई के पहले सप्ताह तक भी तेज बारिश हो जाती है तो जलसंकट से शहरवासियों को राहत मिल सकती है।

सोमवार तक ग्राम अंबोदिया स्थित गंभीर डेम में 439 एमसीएफटी पानी भरा हुआ है, इसमें 50 एमसीएफटी पानी डेड स्टोरज का कम दिया जाय तो 390 एमसीएफटी पानी डेम में शेष बचा हुआ है, जोकि जोकी आने वाली 10 जुलाई तक शहर में पेयजल की सप्लाई के लिए पर्याप्त है। वही मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश सहित उज्जैन में मानसून की एंट्री 15 जून के बाद ही होगी। अगर समय पर मानसून नहीं आया और बारिश नहीं हुई तो जल संकट खड़ा हो सकता है। हालांकि नगर निगम द्वारा नर्मदा पाइपलाइन से जलप्रदाय की योजना पर भी काम चल रहा है।

एक दिन छोडक़र हो रहा है जलप्रदाय

नगर निगम द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 1 अप्रैल से पूरे शहर में एक दिन छोडक़र जलप्रपात किया जा रहा है। पिछले डेढ़ माह से यही क्रम जारी हैं। 1 अप्रैल से ही उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में निर्धारित समय सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक जल प्रदाय होता है। नगर निगम द्वारा लिए गए निर्णय के बाद एक दिन शहर के दक्षिण तथा दूसरे दिन उत्तर क्षेत्र में जल प्रदाय होता है।

7.5 एमसीएफटी पानी की हो रही खपत

शहर में उत्तर और दक्षिण में एक दिन छोडक़र जल प्रदाय किया जा रहा है। जल प्रदाय के लिए गंभीर डेम से प्रतिदिन 7.5 एमसीएफटी पानी की खपत होती है। सोमवार तक इसमें 390 एमसीएफटी पानी शेष बचा हुआ है। इस मान से एक महीना 22 दिन का पानी डेम में बचा हुआ है। जोकि 10 जुलाई तक चलेगा। इसमें 50 एमसीएफटी पानी डेड स्टोरेज को भी कम कर दिया गया है। गंभीर डेम में 2250 एमसीएफटी पानी की क्षमता है। जिससे डेम पूरी तरह से लबालब हो जाता है। उसके बाद डेम के गेट खोलना पड़ते हैं।

Next Post

महाकाल की भस्म आरती के लिए पुरोहित ने 15 सौ रुपए प्रति व्यक्ति मांगे

Sun May 19 , 2024
मुंबई की श्रद्धालु ने ऑडियो रिकार्डिंग के साथ कलेक्टर को मेल की शिकायत उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल की भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ फ्रॉड जारी है। अब मुंबई की महिला श्रद्धालु से 1500 रुपए मांगे जाने का मामला सामने आया है। महिला ने कलेक्टर नीरज सिंह से ईमेल […]
bhasmarti भस्मारती