मुंबई की श्रद्धालु ने ऑडियो रिकार्डिंग के साथ कलेक्टर को मेल की शिकायत
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल की भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ फ्रॉड जारी है। अब मुंबई की महिला श्रद्धालु से 1500 रुपए मांगे जाने का मामला सामने आया है। महिला ने कलेक्टर नीरज सिंह से ईमेल के जरिए शिकायत की है। कलेक्टर ने मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा को जांच के आदेश दिए हैं।
महिला श्रद्धालु ने पुरोहित और खुद के बीच बातचीत का ऑडियो भी कलेक्टर को उपलब्ध कराया है। मुंबई की रहने वाली मधु शंकर सोशल एक्टिविस्ट हैं। मधुशंकर ने बताया, ‘अहमदाबाद के रहने वाले परिचित परिवार के चार लोग 23 मई को भस्म आरती में शामिल होना चाहते थे। 12 मई को उन्होंने पुरोहित को कॉल किया था।’
जिस पर पुरोहित राजेंद्र गुरुजी ने उनसे प्रति व्यक्ति पंद्रह सौ रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि जब मंदिर समिति इसका 200 रुपए चार्ज लेती है तो आप पांच सौ ले लो, पंद्रह सौ रुपए तो ज्यादा है। इस पर पुरोहित नाराज हो गये और उन्होंने कहा कि पंद्रह सौ रुपए में वे अभिषेक भी करायेंगे। इसका खर्च ज्यादा आता है।
ईमेल के जरिए कलेक्टर को भेजी शिकायत
मधु शंकर ने शिकायत में बताया कि गुजरात में रहने वाले परिचित ने कहा कि महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए स्लॉट्स नहीं मिल रहे। चूंकि मैं दो साल पहले उज्जैन आई थी, तो महाकाल मंदिर के पुरोहित राजेंद्र गुरुजी ने ही दर्शन करवाए थे। उस समय करीब 2100 रुपए लिए थे, इसलिए मेरे पास उनका नंबर था। इस बार उन्होंने एक भक्त के लिए 1500 रुपए की डिमांड की।
16 मई को उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी है। इसमें समस्या का निदान करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर नीरज सिंह ने मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीणा को मामले की जांच करने के आदेश दिये हैं।
आज पुरोहित मिलेंगे कलेक्टर से
इस घटना के विरोध में मंदिर समिति के पुरोहितजन कलेक्टर से मिलेंगे। पुरोहितों का कहना है कि मंदिर समिति पुरोहित द्वारा अभिषेक के रुपए भी इसमें जोड़े गये थे। अभिषेक कराने में इतना खर्च हो जाता है। वे कलेक्टर से मिलकर अपना पक्ष भी रखेंगे।
भस्मारती के नाम पर पहले भी हो चुकी ठगी की घटनाएं
- फरवरी महीने में उज्जैन कमिश्नर के नाम भस्म आरती की परमिशन बनवाकर बेचने का मामला सामने आया था, जिसमें दिल्ली से आए तीन श्रद्धालु आलोक कुमार, धु्रव कुमार और दीपांशु शर्मा से 6 हजार रुपए वसूल लिए थे। इस मामले में भी मंदिर से जुड़े पुरोहित के माध्यम से परमिशन बनवाई।
- मई महीने में ही हैदराबाद के रिटायर्ड बैंक कर्मी श्रीशेलम के साथ भी भस्म आरती के नाम पर एक लाख रुपए ठगे गए थे।
- 5 अगस्त 2023 को पुणे के श्रद्धालु विश्वजीत सिंह गोहिल से किसी मयूर जैन नामक व्यक्ति ने भस्म आरती के नाम पर 9700 रुपए ले लिए। इसके बाद जब उज्जैन आया, तो पता चला कि कोई टिकट बुक नहीं है।
- 16 अप्रैल 2023 को दिल्ली से आए श्रद्धालु नितिन भारद्वाज, मोहित अरोरा व दिशांत गैरा ने शिकायत की थी। उनसे भी किसी मृत्युंजय कुमार ने भस्म आरती के नाम पर 4500 रुपए लिए। तीनों जब उज्जैन पहुंचे, तो यहां मना कर दिया।