मेधावी विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों का भी हुआ सम्मान

10वीं के 38, 12वीं के 20 विद्यार्थियों को सम्मानित किया

उज्जैन, अग्निपथ। लोकमान्य तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई द्वारा मेधावी विधार्थी एवं अभिभावक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं के 38 एवं कक्षा 12वीं के 20 मेधावी विद्यार्थियों को शाल, श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति के सचिव विश्वनाथ सोमण, कार्यपालन अधिकारी गिरीश भालेराव, सदस्य वरुण गुप्ता एवं प्राचार्य डॉ. मिलिंद शुक्ल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजन कर किया गया।

कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए शिक्षण समिति के कार्यपालन अधिकारी गिरीश भालेराव ने बताया कि इस वर्ष कक्षा दसवीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि भविष्य में भी विद्यार्थी इसी प्रकार के सर्वोच्च अंक प्राप्त कर देश का नेतृत्व कर सके। सर्वोच्च अंक इतनी आसानी से हासिल नहीं होते हैं इसके लिए एक विद्यार्थी को वर्ष भर कड़ी मेहनत एवं उनके माता- पिता, शिक्षक, गुरुजनों का सतत मार्गदर्शन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाता है।

इस अवसर पर शिक्षण समिति के सचिव विश्वनाथ सोमण ने भी अपने उद्बोधन में कहा निश्चित रूप से आज यह उपलब्धि विद्यार्थियों के साथ-साथ माता-पिता के योगदान को भी रेखांकित करती है, इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए उनकी अच्छी संगत भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

शिक्षण समिति के सदस्य वरुण गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संसार अनंत अवसर और उपलब्धियों से भरा है। आज के यह मेधावी विद्यार्थी ही कल विश्व का नेतृत्व करेंगे, यकीनन इन विद्यार्थियों को बाजार की ताकत और चकाचौन्ध से बचना होगा। जिस प्रकार से अभी इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से शत-प्रतिशत प्राप्त किया है आगे भी इसी प्रकार की सादगी और सौम्यता के साथ वे नई-नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे।

एक सफल विद्यार्थी अपने आत्मविश्वास और हौसले से बड़ी से बड़ी चुनौतियों को भी आसानी से प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, विद्यालय के शिक्षक एवं अपने मित्रों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये ।

विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार टीवी एवं मोबाइल से दूरी बनाकर उन्होंने इस महान उपलब्धि को प्राप्त किया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा भालेराव एवं अनुष्का चौरसिया ने किया एवं आभार प्राचार्य डॉ. मिलिंद शुक्ल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता, अभिभावक एवं शिक्षण समिति की सभी इकाइयों के संस्था प्रमुख और शिक्षक वृंद भी उपस्थित रहे।

Next Post

उज्जैन मंडी की अव्यवस्था को लेकर व्यापारियों ने सचिव का किया घेराव, मंडी बंद की चेतावनी

Mon May 20 , 2024
मंडी में बढ़ गई चोरियां, सफाई की व्यवस्था ध्वस्त, गर्मी के दिनों में बदबू का सामना करना पड़ रहा उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी की अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार को मंडी सचिव का घेराव कर व्यवस्था सुधारने की मांग की। अन्यथा मंडी बंद करने की चेतावनी दी […]