उज्जैन मंडी की अव्यवस्था को लेकर व्यापारियों ने सचिव का किया घेराव, मंडी बंद की चेतावनी

मंडी में बढ़ गई चोरियां, सफाई की व्यवस्था ध्वस्त, गर्मी के दिनों में बदबू का सामना करना पड़ रहा

उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी की अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार को मंडी सचिव का घेराव कर व्यवस्था सुधारने की मांग की। अन्यथा मंडी बंद करने की चेतावनी दी है।

बीते दिनों से मंडी में चोरियों की वारदात तेजी से बढ़ गई है, सफाई की व्यवस्था ध्वस्त है, गर्मी के दिनों में बदबू का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी एक व्यापारी की एक्टिवा दोपहर में ही चोरी चली गई। दूसरी घटना व्यापारी के तोल कांटे से मोबाइल चोरी चला गया। इन सब मामलों को लेकर सोमवार को व्यापारियों ने एक घंटा नीलामी कार्य बंद कर मंडी सचिव प्रवीण वर्मा से मुलाकात कर समस्याओं का निदान करने की मांग की।

व्यापारी संघ अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल व सचिव हजारी लाल मालवीय ने बताया की मंडी में सफाई की व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है। चोरियो पर कोई नियंत्रण नहीं है। असामाजिक तत्व बेलगाम हो गए है। ऐसे में मंडी में व्यापार करना मुश्किल हो गया है।

मंडी सचिव का घेराव  दौरान अनिल गर्ग अशोक तल्लेरा, सतीश राजवानी, राजेंद्र राठौर, कीर्तेश हरभजनका, घनश्याम मारु, मनीष गांवड़ी, शैलेन्द्र बुंदेला, राहुल लाठी, राहुल शेखावत, राहुल हेडा, अर्पित हरभजनका, विजय अग्रवाल, राकेश मंगल, राकेश जैन, महावीर जैन आदि ने मंडी सचिव को ज्ञापन देकर तीन दिवस में व्यवस्था सुधारने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा।

Next Post

किर्गिस्तान में पढऩे वाले उज्जैन के विद्यार्थियों के साथ हिंसा

Mon May 20 , 2024
परिजनों को वीडियो कॉल कर बताई आपबीती, कलेक्टर बोले करेंगे मदद उज्जैन, अग्निपथ। किर्गिस्तान में भारतीय मूल के विद्यार्थियों के साथ हिंसा होने का मामला सोमवार को सामने आया। उज्जैन के रहने वाले 8 विद्यार्थियों ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल पर हिंसा की आपबीती सुनाई। मामले में कलेक्टर नीरज […]