अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत

मोबाइल और दस्तावेजों से पुलिस ने की पहचान

उज्जैन, अग्निपथ। रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार युवक को सोमवार सुबह अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। युवक की मौत के पर मौत हो गई थी। नागझिरी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

देवासरोड लालपुर के आगे सडक़ दुर्घटना की सूचना पर नागझिरी थाना पुलिस पहुंची थी। बाइक सवार की मौत हो चुकी थी, जिसे अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद मौके से भाग निकला था। शव को जिला अस्पताल लाया गया और उसके पास मिले दस्तावेज और मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।

परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान रोहित पिता उमराव मालवीय (25) निवासी लालपुर के रूप में की। परिजनों ने बताया कि देवास में रहने वाले रिश्तेदार के यहां गमी होने प रविवार को गया था। सुबह वापस लौटकर आ रहा था। रोहित मजूदरी करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

उन्हेल रोड पर दुर्घटना में 1 की मौत, 2 घायल

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेल मार्ग पर रविवार-सोमवा रात 3 बजे सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार युवक विशाल पिता बद्रीलाल निवासी इंदौर की मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर 2 दोस्त राहुल और अजय सवार थे। दोनों गंभीर घायल हुए है। जिन्हे उपचार के लिये इंदौर रैफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना दी गई थी, सोमवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होने बताया कि विशाल और उसके दोस्त टाइल्स लगाने का काम करते थे। काम के लिये उन्हेल गये थे। जहां से लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। दुर्घटना अज्ञात वाहन से होना सामने आई है। जिसकी तलाश की जा रही है।

बाइक से गिरे वृद्ध की मौत

ग्राम निनौरा का रहने वाला अशोक पिता बाबूलाल (60) बीती रात बाइक से फ्रीगंज ब्रिज से गुजर रहा था। अचानक संतुलन बिगडऩे से गिर गया। लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अशोक ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया।

ट्रेन से गिरे युवक की मौत

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के नईखेड़ी रेलवे ट्रेक पर रविवार सुबह एक युवक ट्रेन से गिर गया था। सूचना पर पुलिस पहुंची थी। युवक की मौत हो चुकी थी। शव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया और उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को जानकारी दी गई। आज सुबह परिजन जबलपुर से जिला अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मृतक दिलीप पिता गेंदालाल है। वह गुजरात जाने के लिए निकला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

Next Post

तीन दिन और सहना होगी गर्मी: उज्जैन में लगातार दूसरे दिन पारा 44 डिग्री पर

Mon May 20 , 2024
लोग ले रहे शीतल पेय पदार्थों का सहारा, दुकानों पर उमड़ रही भीड़ उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में लगातार दूसरे दिन भी पारा 44 डिग्री पर यथावत रहा। सीजन में दूसरे दिन गर्मी के इतने तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। पिछले रविवार को दिन का सीजन का सबसे गर्म […]