लोग ले रहे शीतल पेय पदार्थों का सहारा, दुकानों पर उमड़ रही भीड़
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में लगातार दूसरे दिन भी पारा 44 डिग्री पर यथावत रहा। सीजन में दूसरे दिन गर्मी के इतने तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। पिछले रविवार को दिन का सीजन का सबसे गर्म दिन रहा था। सोमवार को तेज धूप खिली और दिनभर भीषण गर्मी रही। इस दौरान दिन का पारा यथावत ही रहा।
रविवार को दिन का पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया था। दूसरे दिन सोमवार को भी पारा 44 डिग्री पर रहा। इस दौरान गर्म हवाओं के थपेड़े और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गर्मी को प्रभावित करने वाला पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने से तापमान लगातार बढ़ रहा है। वहीं रात का तापमान भी लगभग पिछले रविवार जैसा रहा। तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
इसलिए पड़ रही इतनी गर्मी
मौसम विभाग भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। वहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के चलते कहीं तेज गर्मी है, तो कहीं बारिश-आंधी है। खासकर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश-आंधी हो रही है। उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में टेम्परेचर बढ़ रहा है। सोमवार को भी तेज गर्मी रही। अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़
गर्मी से बचने के लिए लोग शीलत पेय पदार्थ जैसे गन्ने और पुदीने के रस की मदद ले रहे हैं। नींबू की शिकंजी सहिज बाजार में मिलने वाले पेय पदार्थों का सहारा भी लिया जा रहा है। बच्चे बाजार में मिलने वाली आइस्क्रीम, पेप्सी को फ्रिज में रखकर थोड़ी थोड़ी देर बार सेवन कर रहे हैं। इलेक्ट्राल, छाछ, दही, ओआरएस का घोल, ग्लूकोज आदि को घर पर ही तैयार कर पीकर घरों से बाहर की ओर लोग प्रस्थान कर रहे हैं।