केडी गेट से इमली तिराहा चौड़ीकरण- आज से 23 धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई

उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से इमली तिराहा तक चौड़ीकरण वाले मार्ग पर विगत शनिवार को प्रशासन व नगर निगम का अमला पहुंचा था। इन्होंने मार्ग के 15 मीटर चौड़ीकरण की जद में आ रहे 23 धार्मिक स्थलों पर मार्किंग की थी। आज से इनको हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा।

अभी तक प्रशासनिक अमला विधानसभा उसके बाद लोकसभा चुनाव में व्यस्त था, लिहाजा इस मार्ग की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा था। मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब अधिकारियों ने इस तरफ रुख किया। अधिकारी चाहते हैं कि बारिश पूर्व मार्ग पर सेंट्रल लाइट का व बचा हुआ नाली निर्माण का कार्य पूरा हो जाए, ताकि बारिश में जनता को परेशानी न हो।

जोनल अधिकारी मनोज राजवानी ने बताया कि 23 धार्मिक स्थलों में से 18 को हटाने का काम आज से शुरू किया जायेगा। इनमें से 2 धार्मिक स्थल पहले ही हट चुके हैं। प्रक्रिया के विरोध में कांग्रेस सामने आई है। सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मामले में कलेक्टर से मिले और उनको ज्ञापन सौंपा।

कलेक्टर के नाम कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

सोमवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि केडीगेट, नयापुरा, इमली चोराहा मार्ग के चौड़ीकरण के तहत 23 धार्मिक स्थलों को जिला प्रशासन तोडना चाहता है। नयापुरा मार्ग पर 1 वर्ष से मार्ग का कार्य जारी है जो विलम्ब से चल रहा है। प्रशासन द्वारा भ्रमण के बाद नपती की कार्रवाई कर लाल निशान लगा दिये जाने से नागरिक भयभीत हैं और उनमें आक्रोश है।

ज्ञापन देने पहुंचे मुकेश भाटी के साथ नेता प्रतिपक्ष रवि राय, संगठन मंत्री अजय राठौर, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक लाला, पार्षद ओमप्रकाश नेताजी, पूर्व पार्षद राजेंद्र राठौड़, छात्र नेता बबलू खींची उपस्थित थे। रवि राय ने कहा कि यदि धार्मिक स्थलों में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई हुई तो प्रशासन की कार्रवाई का कांग्रेस विरोध करेगी साथ ही जनता को साथ लेकर के आंदोलन किया जाएगा।

Next Post

महाकाल मंदिर में जेबकटी, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया बदमाश

Mon May 20 , 2024
मंदिर के आईटी शाखा प्रभारी की सूझबूझ पर पुलिस ने किया सम्मान उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में सोमवार को सुबह भस्मार्ती सम्पन्न होने के बाद मुंबई के श्रद्धालु का पर्स एक बदमाश ने उड़ा दिया। मंदिर के आईटी शाखा में शिकायत के बाद मंदिर में लगे कैमरे के फुटेज […]