मंदिर के आईटी शाखा प्रभारी की सूझबूझ पर पुलिस ने किया सम्मान
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में सोमवार को सुबह भस्मार्ती सम्पन्न होने के बाद मुंबई के श्रद्धालु का पर्स एक बदमाश ने उड़ा दिया। मंदिर के आईटी शाखा में शिकायत के बाद मंदिर में लगे कैमरे के फुटेज देखे गए। फुटेज में बदमाश नजर आते ही आईटी प्रभारी ने बदमाश की फोटो मंदिर के सुरक्षा गार्डो तक पहुंचा दी। कुछ ही देर में पर्स चोरी करने वाले बदमाश को सुरक्षा गार्डो ने मंदिर के निर्गम द्वार पर पकड़ा लिया। आईटी प्रभारी की सूझबूझ पर पुलिस और मंदिर प्रशासन ने उनका सम्मान किया।
महाकाल मंदिर में मुंबई के श्रद्धालु सुधीर दुबे परिवार के साथ दर्शन को आए थे। सोमवार को सुबह पति-पत्नी भस्म आरती में शामिल हुए थे। आरती सम्पन्न होने के बाद मंदिर परिसर में रक्षा सूत्र बंधवा रहे थे। इसी दौरान एक बदमाश ने उनका पर्स चुरा लिया। बाद में श्रद्धालु सुधीर ने मंदिर के आईटी शाखा में पहुंचकर पर्स चोरी होने की शिकायत की थी।
यहां मौजूद प्रभारी निर्मल सांखला ने मंदिर परिसर में लगे कैमरों से श्रद्धालु की फूटेज चेक की तो परिसर में ही बदमाश जेब पर हाथ साफ करते हुए दिखाई दिया। सांखला ने कैमरे के फुटेज से बदमाश की फोटो निकाल कर ड्यूटी पर मौजूद सभी सुरक्षा गार्डो तक पहुंचा दी। इस दौरान गार्डो ने बदमाश को मंदिर के निर्गम गेट से पकड़ लिया। चोर को पकडऩे के बाद पुलिस के हवाले किया है। बताया गया है कि पकड़ाया बदमाश सागर निवासी है। उसके द्वारा चोरी की घटना कई दिनों से की जा रही थी।
आईटी शाखा प्रभारी का किया सम्मान
पर्स चोरी की शिकायत के बाद तत्परता से कैमरों की रिकार्डिंग से बदमाश की पहचान होने के कारण ही बदमाश पकड़ाया है। आईटी शाखा प्रभारी की तत्परता के लिए एएसपी जयंत राठौर व सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा प्रभारी निर्मल सांखला का सम्मान किया। साथ ही कंट्रोल रूम में कार्यरत टीम व सुरक्षा गार्ड द्वारा किए गए सहयोग के लिए प्रशंसा की गई व आगे भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान नवीन शर्मा, राहुल पारेगी, गोविन्द गुर्जर, दीपेश जूनवाल का भी सहयोग रहा।
महाकाल मंदिर में रुपये 1 लाख नगद दान
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में उज्जैन निवासी प्रेमलता ज्वेल, जो भस्मार्ती भक्त मंडल की सदस्य भी है, द्वारा रुपये 01 लाख की नगद राशि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को दान में दी। मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा दानदाता का स्मृति चिन्ह, शाल व प्रसाद भेंट कर विधिवत रसीद प्रदान की गयी। इस अवसर पर पुजारी राम शर्मा, राजेंद्र शर्मा गुरूजी उपस्थित थे।
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने महाकाल के दर्शन किए
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह 4 बजे एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने दर्शन किए। वे परिवार के साथ महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं।
जरीवाला मंदिर में दो घंटे रहीं। भस्म आरती के दौरान नंदी हॉल में महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं। भस्म आरती के बाद नंदी हॉल से ही दर्शन कर उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद लिया।
शेफाली को म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से प्रसिद्धि मिली थी। 2002 में कांटा लगा… सॉन्ग के बाद वे नेशनल सेंसेशन बन गई थीं। उन्होंने 10 से ज्यादा एल्बम सॉन्ग में काम किया है। 2004 में रिलीज फिल्म मुझसे शादी करोगी में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी हैं।