50 हजार रखे थे, यूपी-पंजाब के तीन संदिग्धों से पूछताछ
उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा नदी रामघाट से तेलंगाना के श्रद्धालु का बेग बदमाशों ने चोरी कर लिया। जिसमें 50 हजार रुपये रखे थे। वारदात के बाद पुलिस ने क्षेत्र में संदिग्ध घूम रहे उत्तरप्रदेश और पंजाब के तीन युवको को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। श्रद्धालु की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह तेलंगाना से धार्मिक यात्रा पर वैंकटनारायण अपने चार साथियों के साथ आया था। सभी शिप्रा नदी के रामघाट पर नहान के लिये पहुंचे। उन्होने अपने बैग घाट पर रखे थे। कुछ देर में नहाकर बाहर आये तो वैंकटनारायण का बेग गायब था। जिसमें कपडो के साथ 50 हजार रुपये नगद, मोबाइल और दस्तावेज रखे थे। आसपास तलाशने पर बैग नहीं मिला। घाट पर तैनात पुलिस को बैग चोरी की सूचना दी गई।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन कुद सुराग नहीं मिल पाया। मामले में श्रद्धालु की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। गौरतलब है कि रामघाट पर आए दिन श्रद्धालुओं के साथ दिन-रात वारदात हो रही है। बदमाश बेखौफ सामान और कपड़े चुराकर ले जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शिप्रा के घाटों पर कैमरे भी लगाए गए हैं लेकिन बंद होने की वजह से पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं मिल पा रहा है।
सूत्रों की मानें तो बदमाश यहां साफ सफाई के बहाने आते हैं और वारदात कर निकल जाते हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु अपने साथ वारदात होने की शिकायत करने थाने तक पहुंचते है। पुलिस शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन देकर उन्हे चलता कर देती है।
उत्तरप्रदेश, पंजाब के बदमाशों से पूछताछ
महाकाल पुलिस ने बताया कि रामघाट पर श्रद्धालु के साथ हुई बेग चोरी की वारदात के बाद क्षिप्रा के आसपास सर्चिंग की गई थी। तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है। जिसमें आनंद और धर्मेन्द्र नाम के दो बदमाश उत्तरप्रदेश के हैं। एक बदमाश रामा पंजाब का निवासी है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल बदमाशों से कुछ बरामद नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने उन पर संदेह जाहिर किया है। तीनों से उज्जैन आने का कारण भी पूछा जा रहा है, लेकिन तीनों बरगलाने का काम कर रहे है।
बिजली के तार चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया
उज्जैन, अग्निपथ। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह से 2 क्विंटल से अधिक तार बरामद किया जा चुका है। गिरोह में नाबालिग सदस्य और खरीददार भी शामिल है। मंगलवार को सभी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से 2 मुख्य आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।
चिंतामण थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बदमाशों ने ग्रामीण क्षेत्रों से 2 क्विंटल से अधिक बिजली के तार चोरी कर लिये थे। कुछ तार पोल से काटे गये थे, कुछ संधारण के लिये रखे गये थे। मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने शिकायत पुलिस को दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। सोमवार रात सांवरे के रहने वाले अर्जुन बागरी, माखन बागरी के साथ 2 नाबालिग और इंदौर के मुकेश को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ के बाद तार चोरी का खुलासा हो गया। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर 2 क्विंटल से अधिक तार बरामद किया है।
वहीं वारदात में एक लोडिंग वाहन भी जप्त किया गया है। थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से चोरी के तार खरीदने वाले मुकेश को जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। अर्जुन बागरी और माखन बागरी को 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। जिनसे चोरी के कुछ ओर तार की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।