उज्जैन, अग्निपथ। चाय पीने के दौरान युवको के बीच विवाद होने पर आपास में चाकू चल गये। 2 युवक घायल हुए है। पुलिस ने मामले में क्रास प्रकरण दर्ज किया है। दोनों घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से परिजन उन्हे निजी अस्पताल लेकर गये है।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि रात में कामदारपुरा में कुछ युवक आटो में सवार होकर चाय पीने पहुंचे थे। जहां आटो में पैर लटकाकर बैठने की बात पर उनके बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि सलमान पिता अब्दुल (20) निवासी जानसापुरा पर चाकू से मुजीब और आमिल ने वार कर दिये। सलमान ने भी अपने साथी रुस्तम के साथ मिलकर मुजीब पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों के घायल होने पर उन्हे उपचार के लिये लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।
चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां घायलों के बयान दर्ज करने के बाद दोनों के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया गया। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई थी। परिजन उन्हे उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर गये है। पुलिस के अनुसार घायल आटो चलाने का काम करते है और एक ही क्षेत्र के रहने वाले है।
महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
उज्जैन, अग्निपथ। महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। महिला द्वारा उठाये गये कदम का कारण सामने नहीं आ पाया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
झारड़ा के ग्राम बामनिया की रहने वाली सीमा पति सौदानसिंह (30) वर्ष को परिजन जहरीला पदार्थ खाने से बिगड़ी हालत के बाद उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां कुछ घंटे बाद महिला की मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने मंगलवार सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि सीमा ने जहर क्यों खाया इसका कारण पता नहीं है।
घटना के समय पति बाजार गया हुआ था। ससुर किशोरसिंह उसे उपचार के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा था। नीलगंगा पुलिस का कहना था कि मामला झारड़ा थाना क्षेत्र का है, जिसके चलते जांच संबंधित थाना पुलिस को सौंपी जाएगी। फिलहाल महिला के जहर खाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं है।
दुर्घटना में घायल की मौत
नागदा के रहने वाले लालू पिता नंदराम (52) को सडक़ दुर्घटना में घायल होने के बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को अस्पताल पुलिस चौकी ने पोस्टमार्टम कराया। परिजनों को कहना था कि बाजार से लौटते समय अज्ञात वाहन ने नागदा-उज्जैन रोड़ पर टक्कर मारी थी। मामले में दुर्घटना की जांच नागदा पुलिस द्वारा की जा रही है।