कार और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, 3 घायल

इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

देवास, अग्निपथ। जिले में इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर बुधवार दोपहर को एक कार (एचपी 51 बीइ 6573) और डंपर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा कलवार-कन्नौद के बीच दोपहर करीब 2 बजे हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हैं।

घायलों को कन्नौद के सरकारी अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद डंपर में आग लग गई, और कार के परखच्चे उड़ गए। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल 100 और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को कन्नौद के सरकारी अस्पताल भेजा।

एक्सीडेंट में कार चालक कार में ही फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। घटना में कार चालक अशोक मांगीलाल चौहान (42) की मौत हो गई, वहीं स्मिता चौहान (32), तनु चौहान (4) और ऋषभ चौहान (14) घायल है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। कन्नौद बीएमओ लोकेश मीणा ने बताया कि हादसे के बाद 4 लोगों को अस्पताल लाया गया है। जिनमें से एक मृत है, 3 घायलों का उपचार किया जा रहा है। कार में चकल्दी के यात्री सवार थे।

Next Post

शहर में पानी की बढ़ती समस्या: पार्षद के साथ निगम पहुंचकर रहवासियों ने खाली मटके फोड़े

Wed May 22 , 2024
देवास, अग्निपथ। इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में पानी समस्या शहर में बढती जा रही है। वार्ड क्रमांक 28 के अंतर्गत आने वाले तिलक नगर व नई आबादी क्षेत्र में जल संकट की समस्या के कारण वार्ड के रहवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। कई बार वार्ड पार्षद नगर निगम […]