देवास, अग्निपथ। इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में पानी समस्या शहर में बढती जा रही है। वार्ड क्रमांक 28 के अंतर्गत आने वाले तिलक नगर व नई आबादी क्षेत्र में जल संकट की समस्या के कारण वार्ड के रहवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। कई बार वार्ड पार्षद नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करा चुके हैं, बावजूद इसके कोई निराकरण नहीं होने से वार्ड के कुछ क्षेत्रों में पानी का प्रेशर बहुत कम है।
जिसके कारण बुधवार को वार्ड पार्षद ने अन्य साथी पार्षदों व रहवासियों के साथ निगम पहुंचकर खाली मटके फोड़े। पार्षद के नेतृत्व में रहवासी अपने सिर पर मटके रखकर नगर निगम पहुंचे और परिसर में पहुंचकर मुख्य गेट के सामने एक के बाद एक खाली मटके फोड़े व इस दौरान निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान पार्षद व रहवासी निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपने गए थे लेकिन उनका कार्यालय बंद था।
भाजपा पार्षद भूपेश ठाकुर ने बताया कि वर्तमान समय में भी भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इस गर्मी में जनता बहुत परेशान हो रही है। मैंने लगातार बताया कि वार्ड के कुछ क्षेत्रों में पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है। सूचना देने के बाद भी कोई निराकरण नहीं हुआ। जिन क्षेत्रों में पानी का प्रेशर कम है वहां पर टेंकर की आवश्यकता लगती है। मेरे द्वारा टेंकर से संबंधित कर्मचारियों को बार-बार फोन किया जाता है लेकिन वे फोन नहीं उठाते है।
मामले को लेकर महापौर व जल संबंधित अधिकारी को भी अवगत करा दिया। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज के आंदोलन की सूचना हमने एक दिन पहले ही निगम को दे दी थी। अधिकारियों का फर्ज होता है कि निगम में बैठकर अधिकारी निगम को चलाएं लेकिन पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि चुनाव व आचार संहिता की आड़ में अधिकारी अपने केबिन में नहीं दिखाई दिए।
पानी की समस्या के कारण मटके खाली रहते हैं रहवासियों के साथ मटके फोड़े हैं। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। अब देखना है कि पानी की समस्या से शहरवासियों को निजात मिलती है या नहीं।