अभी तप रहा, नौपता देगा राहत
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में मई इस बार 2023 के मुकाबले ज्यादा तप रहा है। सुबह 8 बजे ही तेज धूप तो 11 बजे से ही लू..। पिछले तीन दिनों से तो तापमान 44 डिग्री पर रहा है। पिछली बार ऐसा बिल्कुल नहीं था। हालांकि बुधवार को तापमान में हल्की गिरावट आई।
आंकड़े बताते हैं कि मई के पहले ही सप्ताह में तापमान 40 डिग्री छू गया था, जो अब उतार-चढ़ाव के साथ 43 डिग्री पार कर गया है। उज्जैन में तो पारा मंगलवार को 44 डिग्री पार कर गया था। पिछले साल मई में मात्र एक बार तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंचा था। वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिन का पारा 44 डिग्री पहुंच गया था।
दूसरे दिन सोमवार को भी पारा 44 डिग्री पर रहा। इस दौरान गर्म हवाओं के थपेड़े और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। वहीं रात का तापमान भी लगभग पिछले रविवार जैसा रहा। तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लेकिन मंगलवार को पारे ने एकदम से उछाल भरा और 44.2 डिग्री पर पहुंच गया।
हालांकि रात का तापमान 28 डिग्री पर आ गया। बुधवार को तापमान ने हल्की राहत प्रदान की। दिन का पारा 43.8 डिग्री पर आ गया। वहीं रात का तापमान आधा डिग्री बढक़र 28.5 डिग्री पर पहुंच गया था।
अभी कुछ दिन और राहत नहीं
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 25-26 मई तक भीषण गर्मी रहेगी। फिर नौतपा में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से कुछ राहत के आसार हैं। पिछले साल भी मई के तीसरे हफ्ते में ज्यादा गर्मी थी, लेकिन इस बार हालात उससे भी ज्यादा तीखे हैं। मई में 2023 में एवरेज तापमान 38 था जो इस बार 40 डिग्री का एवरेज चल रहा है। यानी पिछले साल से 2 डिग्री ज्यादा। सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह बताते हैं कि अभी एक चक्रवाती घेरा सक्रिय है।
इसके साथ ही एक वेस्टर्न और टर्फ लाइन गुजर रही है। उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में गर्म हवाएं चलेंगी। पश्चिम क्षेत्र में तापमान 43 डिग्री के करीब ही रहेगा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएल खापडिया (एग्रीकल्चर कॉलेज) का कहना है कि लोकल सिस्टम का भी असर है। इस कारण पूर्वी क्षेत्र में तापमान तीन दिन से 44 डिग्री सेल्सियस पर है।
अभी 25-26 मई तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसमें दिन का तापमान 43 से 44 डिग्री तक रहेगा। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से नौतपा में राहत मिल सकती है।