उज्जैन, अग्निपथ। निमार्णाधीन कंपनी की छत पर वेल्डिंग करने चढे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। उसे साथी मजदूर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
मक्सीरोड उद्योगपुरी में निर्माणधीन कंपनी में चल रहे काम के दौरान देवास का रहने वाला दीपक पिता हीरालाल चौहान (32) वेल्डिंग का काम करने आया था। मंगलवार देर शाम टीन शेड के ऊपर वेल्डिंग के लिए चढ़ा था इस दौरान बिजली के खुले तार से उसे करंट लग गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कंपनी में काम कर रहे मजदूरों ने हादसा देखा तो दीपक को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पंवासा पुलिस सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची मामले में मर्ग कायम किया गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि दीपक परिवार का इकलौता कमाने वाला पुत्र था। इसका एक छोटा भाई है जो मानसिक रूप से विकलांग है। दीपक पर परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी होने पर उसने विवाह भी नहीं किया था। पुलिस ने मामला दर्ज किया है जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
चाय बनाते वक्त झुलसी महिला की गई जान
उज्जैन, अग्निपथ। चाय बनाते समय झुलसी महिला की चार दिन चले उपचार के बाद रात में मौत हो गई। पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराया है।
आगर जिले के पिपलोन स्थित ग्राम सोनचिड़ी से 17 मई को कृष्णा बाई पति बालू सिंह 28 वर्ष को परिजन झुलसी हालत में उपचार के लिए उज्जैन लेकर पहुंचे थे जहां निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। चार दिन बाद कृष्णा बाई की मौत हो गई। सूचना मिलने पर माधव नगर थाना पुलिस निजी अस्पताल से शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।
परिजनों ने बताया कि कृष्णा बाई गैस पर चाय बना रही थी इस दौरान सामान लेने के लिए उठी और कपड़ों में आग लग गई थी जिससे वह बुरी तरह झुलस गई उसे आगर अस्पताल ले जाया गया था जहां से उज्जैन रेफर कर दिया गया। माधव नगर पुलिस ने मामला संदिग्ध होने की आशंका जताई है जांच अगर पुलिस को सौपी जाएगी।