विक्रम विश्वविद्यालय में परीक्षाएं शुरू

एक लाख विद्यार्थी शामिल होंगे, पहले दौर में छोटे प्रश्रपत्र कराएंगे

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत नवीन राष्ट्रीय शिक्षा पद्वति की स्नातक स्तर की प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 22 मई से प्रारंभ हो गई है, जबकि तृतीय वर्ष की कुछ परीक्षाएं पहले से ही प्रारंभ हो चुकी है। एग्जाम में करीब एक लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। संभाग के कुछ परीक्षा केंद्रों पर चुनाव सामग्री रखी होने के कारण पहले दौर में छोटे प्रश्रपत्र आयोजित हो रहे हैं। सभी परीक्षाएं तीन शिफ्ट में हो रही हैं।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा पद्वति की स्नातक स्तर की बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए प्रथम व द्वितीय वर्ष के नियमित, स्वाध्यायी, पूर्व, पूरक प्राप्त परीक्षार्थियों के लिए परीक्षाएं 22 मई से प्रारंभ हुई हैं। इसके पहले तृतीय वर्ष की कुछ परीक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो चुका है। संभाग के कुछ परीक्षा केंद्रों पर चुनाव सामग्री होने के कारण प्रारंभिक दौर में दोनों वर्ष के छोटे प्रश्नपत्र आयोजित हो रहे हैं। मतगणना के बाद 8 जून से बड़े प्रश्रपत्र कराए जाएंगे।

परीक्षा के दौरान प्रथम वर्ष में करीब 45 हजार, द्वितीय वर्ष में 31 हजार और तृतीय वर्ष में 28 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं का आयोजन सुबह 7 से 10, दोपहर 11 से 2 और शाम को 3 से 6 बजे तक परिक्षेत्र के करीब 61 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। इस वर्ष लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षाएं देरी से प्रारंभ हुई हैं। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले दिन कहीं से भी शिकायत नहीं मिली है।

Next Post

उज्जैन में पिछले साल से ज्यादा गर्मी, तापमान 44 डिग्री से आया नीचे

Wed May 22 , 2024
अभी तप रहा, नौपता देगा राहत उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में मई इस बार 2023 के मुकाबले ज्यादा तप रहा है। सुबह 8 बजे ही तेज धूप तो 11 बजे से ही लू..। पिछले तीन दिनों से तो तापमान 44 डिग्री पर रहा है। पिछली बार ऐसा बिल्कुल नहीं था। हालांकि […]