उज्जैन-मक्सी टोल नाके पर महिला की दर्दनाक मौत

ट्रक में साड़ी उलझने पर गई जान, कैमरे में कैद हुई घटना

उज्जैन/कायथा, अग्निपथ। टोल नाके पर रनर का काम करने वाली महिला की गुरूवार सुबह दर्दनाक मौत हो गई। टोल से गुजर रहे ट्रक में उसकी साड़ी फंसने से गिरते ही पहिया ऊपर से निकल गया। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक जप्त कर चालक को हिरासत में लिया है।

कायथा थाना पुलिस ने बताया कि उज्जैन-मक्सीरोड पर टोल नाका बना हुआ है। जहां सुबह तराना से उज्जैन की ओर जाने वाला ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीए 1734 पहुंचा था। टोल रसीद लेेने के बाद चालक ने ट्रक आगे बढ़ाया, तभी रनर का काम करने वाली अस्मिता पति दिलीप राठौर (28) निवासी कायथा का टोल पर बने फुटपाथ से निकला हुआ, हवा में उसका दुपट्टा उड़कर ट्रक में उलझ गया। वह सिर के बल उलटी गिरी और पहिये की चपेट में आ गई।

अस्मिता की मौके पर ही मौत हो गई। टोल पर साथी महिलाकर्मियों ने उसे उठाया और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर एसआई गणपत मुजाल्दे मौके पर पहुंचे। उन्होने टोल पर लगे कैमरे के फुटेज देखे, जिसमें पूरी घटना कैद दिखाई दी। मौके से ट्रक को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया था।

8 से 4 की शिफ्ट में करती थी काम

टोल कर्मचारियों ने बताया कि अस्मिता टोल स्व सहायता समूह के अंतर्गत काम करती थी। 8 माह से वह टोल पर रनर का काम कर रही थी। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक की शिफ्ट में रहती थी। टोल दिन में महिला कर्मचारी ही संभालती है। अस्मिता के साथ हुए हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गये थे।

Next Post

बाइक सवार परिवार को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत

Thu May 23 , 2024
 उज्जैन, अग्निपथ। बाइक और कार के बीच हुई भिड़ंत में युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी और बेटी घायल हुई है। भिडं़त के बाद कार चालक मौके से भाग निकला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कुत्ताबावडी के […]