बाइक सवार परिवार को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत

 उज्जैन, अग्निपथ। बाइक और कार के बीच हुई भिड़ंत में युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी और बेटी घायल हुई है। भिडं़त के बाद कार चालक मौके से भाग निकला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कुत्ताबावडी के पास रात में कार और बाइक के बीच भिडं़त हो गई थी। बाइक पर ग्राम उपडीहार देवास का रहने वाला कमल पिता रामनाथ (40), उसकी पत्नी रूपाबाई (35) और पुत्री सपना (17) सवार थे। तीनों को गंभीर चोंट लगने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कमल की मौत होना सामने आया। पत्नी और बेटी का उपचार के लिये भर्ती किया गया है।

एएसआई जेपी शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला था। मृतक कमल का गुरूवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि कमल का ससुराल गौतमपुरा में है। पत्नी और बेटी गौतमपुरा गये थे। बुधवार सुबह कमल उन्हे लेने के लिये गया था। जहां से  लौटते वक्त दुर्घटना हुई है।

चिंतामण ब्रिज पर हादसे में 1 की गई जान

बुधवार रात 11 बजे चिंतामण ब्रिज पर बाइक अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर मकसूद पिता कय्यूम निवासी कसाईवाड़ा और उसके साथी आरिफ सवार था। दोनों घायल हो गये थे। जिन्हे जिला अस्पताल लाया गया। मकसूद को सिर में गहरी चोंट लगी थी, जिसका उपचार शुरू होने से पहले उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मकसूद हलवाई का काम करता था और काम के सिलसिले में चिंतामण गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

हफ्ता नहीं देने पर बदमाश ने आटो चालक को मारे चाकू

 उज्जैन, अग्निपथ। रात में आटो चलाने पर बदमाश ने चालक से हफ्ता मांगा। चालक के इंकार करने पर बदमाश ने चाकू मार दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

अब्दालपुरा का रहने वाला आमिन पिता मोहम्मद हनीफ (40) रेलवे स्टेशन माल गोदाम परिसर से रात में आटो चलाता है। रात 12 बजे वह सवारी के इंतजार में खड़ा था। तभी बदमाश शाहरुख वहां पहुंचा और रात में आटो चलाने का हफ्ता मांगने लगा। वह 500 रूपये की मांग कर रहा था। आमिन ने रुपये देने से मना कर दिया। बदमाश ने चाकू निकालकर वार कर दिये और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।

रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी होने की सूचना मिलने पर देवासगेट पुलिस पहुंची। घायल आटो चालक को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां बयान दर्ज कर बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल आमिन का कहना था कि शाहरुख आये दिन आटो चालको से हफ्ता मांगने और धमकाने का काम करता है। पूर्व में कई बाद विवाद हो चुका है।

Next Post

गंभीर बांध के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ

Thu May 23 , 2024
15000 क्यूबिक मीटर से अधिक निकाली जाएगी गाद उज्जैन, अग्निपथ। जिले के गंभीर बांध की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार 23 मई से बांध के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है जोकि 15 जून तक निरंतर जारी रहेगा। गुरुवार को अंबोदिया […]