चार दिन में पति-पत्नी दोनों की मौत के बाद परिवार सदमे में, बच्चों की हालत ठीक
उज्जैन, अग्निपथ। मायके से 2 बच्चों को लेकर लौटी महिला ने चार दिन पहले दोनों बच्चों को जहर खिला दिया था और खुद भी खा लिया था। महिला की मौत हो गई थी। चार दिन बाद शुक्रवार को पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बच्चों की हालत ठीक है, लेकिन माता-पिता अब दुनिया में नहीं रहे।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के रतन एवेन्यू में रहने वाली सीमा पति कमल त्रिवेदी (30) ने 19 मई की रात अपने दो बच्चों अक्षत (14) और माही (8) को जहर खिलाने के बाद खुद भी खा लिया था। तीनों की हालत बिगडऩे पर पड़ोसी ने उन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां सीमा की मौत हो गई। पति कमल त्रिवेदी मंदसौर स्थित निजी कंपनी में काम करता था। परिवार का एक मकान मंदसौर में भी है। सीमा बच्चों को लेकर 18 मई को ही रतन एवेन्यू आई थी।
घटना के बाद पति उज्जैन आ गया था। चार दिनों से वह पत्नी की मौत के चलते तनाव में था। शुक्रवार दोपहर उसने मंगलनाथ मार्ग पर जहर खा लिया। परिजनों को जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंचे और उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर गये। जहां शाम 4 बजे के लगभग उसकी मौत हो गई। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर किया शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। चार दिन में पति-पत्नी के आत्महत्या करने पर परिवार सदमे में आ गया है।
निजी अस्पताल में भर्ती बच्चों की हालत ठीक
चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि 19 मई को सामने आई घटना के बाद दोनों बच्चों को चरक भवन में भर्ती कराया गया था। ननिहाल पक्ष के आने पर उन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों बच्चों की हालत ठीक है। सीमा की मौत के बाद बच्चों के बयान दर्ज किये गये थे।
उन्होने बताया था कि वह 15 दिनों से नाना के घर ग्राम धुलेटिया में थे। मां उन्हे एक दिन पहले ही रतन एवेन्यू लेकर आई थी। गर्मी की छुट्टी मनाने के लिये आये थे। मां रात 1 बजे नींद से जगाने के बाद कुछ खाने के लिये दिया था और पानी पिलाया था। कुछ देर बाद मां उल्टियां करने लगी थी। जिसके बाद नाना का फोन किया और पड़ोस में रहने वाले अंकल का बुलाया था। अंकल ने एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा था।