उज्जैन, अग्निपथ। सोशल मीडिया पर महाकाल डेली दर्शन ग्रुप की ओर एक पोस्ट डाली गई है जिसमें भगवान महाकाल का भंडारा आयोजित करने के लिए क्यू आर कोड के जरिए दान मांगा गया है। यह पोस्ट किसी वैष्णवी शिंदे के नाम से मांगी गई है। हालांकि महाकाल के नियमित दर्शनार्थी ग्रुप के अध्यक्ष ने इस पोस्ट के बारे में अनभिज्ञता जताई है साथ ही ऐसे किसी आयोजन से भी इंकार किया है।
महाकाल लोक के निर्माण के बाद जैसे-जैसे श्री महाकालेश्वर मंदिर की ख्याति बढ़ी है, भस्म आरती के पास से लेकर होटल के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। साइबर अपराधियों ने पैसे उगाही के लिए नए-नए रास्ते अपना लिए हैं। नया मामला सोशल मीडिया पर महाकाल डेली दर्शन ग्रुप की एक पोस्ट का है। इसमें एक क्यूआर कोड भी दिया गया।
तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर डाली गई इस पोस्ट में लिखा गया है कि महाकाल बाबा का भंडारा आयोजित किया गया है। सभी बाबा प्रेमी प्रसाद जरूर ग्रहण करें। जो भी बाबा को सहयोग करना चाहता है, वह क्यूआर कोड स्कैन करें और 51, 101, 151, 1100, 2100, 5100 रुपये का दान करें।
इस मामले में श्री महाकाल नियमित दर्शनार्थी भोग आरती संगठन के अध्यक्ष रूपसिंह बुंदेला ने बताया कि नियमित दर्शनार्थियों के कई ग्रुप है लेकिन भगवान महाकाल का भंडारा कोई भी ग्रुप नहीं कर रहा है और न ही इस पोस्ट से कोई लेना देना है। यह फ्रॉड है और कोई भी दान न करें। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होना चाहिए।