देवास बना राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन

देवास, अग्निपथ। जिला सचिव एवं मध्य प्रदेश टेक्निकल डायरेक्टर संदीप जाधव ने बताया कि 5 वी राज्य स्तरीय जूनियर एवं सीनियर रग्बी प्रतियोगिता मै देवास का रहा दबदबा जूनियर बालक और बालिका साथ ही सीनियर पुरुष मै भी प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

जूनियर बालक वर्ग में (कप्तान) आकाश चौहान , सचिन योगी (उप कप्तान), रोहित मालवीय,कबीर दास बैरागी , आदि पटेल, हर्ष, लखन योगी,सुमित पटेल,सुजल पटेल, अजय राठौर, कुलदीप गुजराती, चेतन चौधरी, निखिल पटेल, रोहित चौधरी, रोशित चौधरी, मो. सादिक, दिव्यांशु चौधरी,दिव्यांश नायक, जूनियर बालिका मै रश्मि ठाकुर, तनीषा राठौर, स्नेहा मेहर, इशिका पटेल,हरी प्रिया यादव, तनीषा पांचाल, शीतल चौधरी,काजल कुमावत,साक्षी चौहान, रैना कौशल, हर्षिता सीनियर पुरुष मै राजवीर ठाकुर, विशाल सिंह, सूरज बामनिया सुमित शर्मा, निखिल सिंह महर, उदय भावसार, संदीप, स्वास्तिक, कुणाल खिलाड़ी खेले अपना विजय अभियान जारी रखा।

जिला एसोसिएशन अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, उपाध्यक्ष अभय श्रीवास, पवन यादव, सम्पादक चेतन राठौर, सह सचिव पावन पाटिल, सदस्य अश्विनी जाधव, अर्पणा यादव, किरण राव, खुशबू पाटिल, शैलेंद्र चंद्रवंशी, देवराज सांगते, साक्षी चौहान, रैना कौशल , हर्षिता कौशल, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, तन्मय मेहता, सुनील मालवीय, कुमकुम सोलंकी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Next Post

शिप्रा के घाटों पर काई के कारण फिसलन, घायल हो रहे श्रद्धालु

Mon May 27 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा नदी के घाटों पर इन दिनों ?इतनी अधिक काई जमी है कि नदी में पैर रखते ही श्रद्धालु सीढिय़ों से फिसलकर गिर रहे हैं व उनके सिर, हाथ, पैरों में गंभीर चोट लग रही है। रविवार को भिंड निवासी युवक दत्त अखाड़ा घाट पर फिसलन की वजह […]