शिप्रा के घाटों पर काई के कारण फिसलन, घायल हो रहे श्रद्धालु

उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा नदी के घाटों पर इन दिनों ?इतनी अधिक काई जमी है कि नदी में पैर रखते ही श्रद्धालु सीढिय़ों से फिसलकर गिर रहे हैं व उनके सिर, हाथ, पैरों में गंभीर चोट लग रही है। रविवार को भिंड निवासी युवक दत्त अखाड़ा घाट पर फिसलन की वजह से नदी में गिरा व डूबने लगा, जिसे लोगों ने बचाया। इस दौरान उसका कान लहूलुहान हो गया।

शिप्रा नदी के घाटों पर काई अर्थात कंजी एक बड़ी समस्या बनी हुई है और यहीं भी दुर्घटना का कारण बन रही है। अमूमन रोज ही रामघाट, दत्त अखाड़ा समेत आसपास के घाटों पर फिसलन की वजह से लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। क्योंकि घाटों पर काई तो है ही, दूसरा नदी में पानी अत्यधिक बढ़ा हुआ है व सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। भिंड निवासी श्रीकांत शेखर नदी में फिसलकर सीधे गहरे पानी में चला गया। साथियों ने शोर मचाया तो तैराक संतोष सोलंकी व अन्य मदद को दौड़े। युवक का कान कट गया व खून बह रहा था लेकिन प्राथमिक उपचार तक की सुविधा घाटों पर नहीं थी।

प्राथमिक उपचार की सुविधा तक नहीं

शिप्रा के घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम तो बिल्कुल भी नहीं है लेकिन घाटों पर लोगों को इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार दे सके, ऐसी भी कोई सुविधा नहीं है। यहां कोई डूब रहा होता है तो उसे बचाने के बाद तत्काल जिला अस्पताल भिजवाने पर ही उपचार मिलेगा, इस बीच रास्ते में उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो जाए। यहीं स्थिति घाट पर फिसलन की वजह से घायल होने वालों की हो रही है।

Next Post

शयन और भस्मारती के नाम पर जारी है ठगी; महाकाल शयन आरती में प्रवेश के लिए गुडग़ांव के श्रद्धालुओं से 11 सौ रुपए मांगे

Mon May 27 , 2024
भस्मारती दर्शन कराने के लिए सुबह पंडित की वेशभूषा में घूमते हैं दलाल उज्जैन, अग्निपथ। मंदिर समिति और जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर दर्शनार्थियों को ठगने का कारोबार बेधडक़ जारी है। सुबह भस्मारती में और शाम को शयन आरती के […]
bhasmarti भस्मारती