ट्रेनों में चोरी करने वाले बदमाश से मिले 8 मोबाइल

चोरी के जब्त मोबाइल के साथ एसपी व पुलिस कर्मी।

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और तलाशी ली तो उसके पास से 8 मोबाइल बरामद हो गये। पूछताछ करने पर ट्रेनों में यात्रियों के चोरी करना बताया। पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि सोमवार रात प्लेटफार्म नबंर 4 पर जवान गश्त कर रहे थे। उन्हे एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता दिखाई दिया। उसे पकडऩे और तलाशी लेने पर उसके पास से 8 मोबाइल बरामद हो गये। मोबाइल के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिये थाने लाया गया। जहां युवक ने अपना नाम अजय साहू निवासी विदिशा होना बताया।

सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मोबाइल ट्रेनों से चोरी करना कबूल कर लिया। थाना प्रभारी चौहान के अनुसार मोबाइल इंदौर के आसपास से चोरी किये जाना सामने आया है। वह मोबाइल चोरी के बाद भोपाल जाने के लिये रात में ट्रेन का इंतजार कर रहा था। मोबाइल बरामद होने पर इंदौर जीआरपी और अन्य जीआरपी थानों को सूचना दी गई है। वहीं मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने वाले यात्रियों की जानकारी मांगी गई है। हिरासत में आये युवक का अपराधिक रिकार्ड भी देखा जा रहा है। फिलहाल उसे जेल भेजा गया है। उससे बरामद मोबाईल की कीमत डेढ़ लाख रूपये होना सामने आई है।

वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में हुई वारदात

जीआरपी ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश को हिरासत में लिया था, वहीं मंगलवा सुबह प्रतापगढ़ के यात्री रामचंद्र पिता लक्ष्मीनारायण ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से महाकाल दर्शन के लिये आया था। ट्रेन में उसके बेग से मोबाइल और साढ़े सात हजार रुपये रखा पर्स चोरी कर लिया गया। राजकोट के रहने वाले पराग ने भी नर्मदा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान मोबाइल चोरी की शिकायत जीआरपी में दर्ज कराई है।

(चित्र प्रतिकात्मक)

Next Post

चिंतामण बायपास ब्रिज से क्षिप्रा में कूदा युवक, मौत

Tue May 28 , 2024
परिजनों को किया था मैसेज, मरने जा रहा उज्जैन, अग्निपथ। क्षिप्रा नदी में मंगलवार सुबह युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने परिजनों को मैसेज किया था, मरने जा रहा हूं। परिजन उसकी तलाश करने की गुहार लेकर थाने भी पहुंचे थे। कुछ देर बाद उसका शव क्षिप्रा नदी से […]
डूबा