चोरी में शामिल 2 बदमाश हिरासत में, कबूली सात वारदात

6 लाख के आभूषण के साथ मोबाइल, बाइक हुई बरामद

उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महिनों के दौरान हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने 2 बदमाशों को हिरासत में लिया है। दोनों अलग-अलग वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ में एक ने तीन दूसरे ने चार वारदात करना कबूल की है। दोनों को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

दशहरा मैदान में 19 मई को शाम के समय प्रवीण ओर के मकान का ताला तोडक़र बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था। माधवनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। बुधवार रात मुखबीर से सूचना मिलने पर रामकृष्ण कालोनी देवासरोड पर रहने वाले जितेश पिता गणेश कहार कुछ दिनों से काफी रूपये खर्च कर रहा है।

पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो उसने दशहरा मैदान में मकान का ताला तोडक़र चोरी करना कबूल कर लिया। चोरी का खुलासा होने पर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने 2 माह पहले घासमंडी और दमदमा क्षेत्र के एक मकान में चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सोने-चांदी के आभूषण, आईफोन और कुछ नगद रूपये जप्त किये है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हिरासत में आया बदमाश अपनी सुख सुविधाओं का शौक पूरा करने के लिये चोरी को अंजाम दे रहा था। जिससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।

पारदी गिरोह के बदमाश ने कबूली 4 चोरी

एसपी प्रदीश शर्मा ने बताया कि माधवनगर पुलिस ने कार्तिक चौक मेलाग्राउंड के पारदी डेरे से राहुल पिता शेरसिंह सिसौदिया को भी गिरफ्तार किया है। वह भी पिछले एक साल से थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात कर रहा था। उसने फ्रीगंज क्षेत्र की 2 दुकानों से कुछ नगदी रूपये चोरी करने के साथ महानंदानगर के एक सूने मकान और बाइक चोरी को अंजाम दिया था। बदमाश राहुल शातिर है और रैकी कर वारदात करता था। उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक और आभूषण जप्त किये गये है। उसने सभी वारदातों को अकेले अंजाम देना बताया है। बदमाश का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

6 लाख का माल हुआ बरामद

माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि दोनों बदमाशों से चोरी का खुलासा होने पर 6 लाख कीमत के आभूषण और नगदी बरामद की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर माल बरामदगी में एसआई पवन वास्कले, शाशिकांत गौतम, अंकित बनौदा, एएसआई संतोष राव, गौरीशंकर काकोडिया, आरक्षक अमरनाथ, संजय और राहुल राव की भूमिका रही है।

Next Post

नहीं मिलता शव वाहन: शवों को निजी वाहनों से ले जाना मजबूरी

Thu May 30 , 2024
जिला अस्पताल में एक भी शव वाहन नहीं, तीन वाहन भंगार में अस्पताल के पीछे पड़े उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल सहित जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज की मौत होने के बाद शव को ले जाने के लिए अस्पताल शव वाहन उपलब्ध करवाया जाता है। […]