शराब ठेकेदार के आलीशान मकान का अवैध हिस्सा तोड़ा

अवैध शराब मामले के बाद धोखाधड़ी का दर्ज हुआ केस

उज्जैन, अग्निपथ। धार पुलिस को अवैध शराब मामले में शराब ठेकेदार रहे घोटू जायसवाल की फरवरी माह से तलाश है। शराब ठेकेदार और उसके सहयोगी पर बुधवार को नरवर पुलिस ने भी राज परिवार के साथ मिलकर जमीन हड़पने के मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। इस बीच गुरुवार को नगर निगम की टीम ने ठेकेदार के आलिशान मकान का अवैध हिस्सा जेसीबी से जमीदोज कर दिया।

शराब ठेकेदार घोटू जायसवाल के खिलाफ धार पुलिस ने फरवरी माह में अवैध शराब का मामला दर्ज किया था। उससे जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार कर ठेकेदार को भी आरोपी बनाया गया था। उसके बाद से लगातार धार पुलिस तलाश में उज्जैन आ रही है। लेकिन घोटू जायसवाल नहीं मिल पा रहा है। इस बीच गुरुवार को नगर निगम की टीम ने महाश्वेतानगर स्थित मकान पर पहुंची। निगम टीम ने पहले ही मकान के अवैध हिस्से को चिन्हित कर लिया था। जिसे जेसीबी चलाकर तोड़ दिया गया। नगर निगम की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था। नगर निगम की टीम शराब ठेकेदार के फ्रीगंज स्थित काम्पलेक्स के अवैध निर्माण को भी तोड़ चुकी है।

राज परिवार की जमीन मामले में बनाया आरोपी

शराब ठेकेदार घोटू जायसवाल को नरवर थाना पुलिस ने राज परिवार से जुड़े हिम्मतसिंह झाला की शिकायत पर सात लोगों के साथ धोखाधड़ी और षडयंत्र रचने का आरोपी भी बनाया है। बुधवार को दर्ज हुए मामले के बाद नरवर थाना प्रभारी मोहन जाट ने बताया कि विवेक उर्फ घोटू जयसवाल के साथ शराब सेल्समेन मनोज पारिख, राज परिवार से जुड़े कुशाग्रसिंह, विभासिंह, दिव्यप्रभा, आरिफ पटेल, अश्विन चौधरी ने मिलकर फर्जी दस्तावेज से मुख्यतारनामा तैयार करवाया था। जमीन घोटू जयसवाल के नाम बेची गई थी।

जमीन के लिये राज परिवार की बुआ शशिकुमारी से फर्जी वसीयत तैयार करवाई गई थी। दादी अनिलासिंह से मुख्यारनामा तैयार करवाया गया था। जबकि वह होश में नहीं थी। थाना प्रभारी जाट के अनुसार शिकायत के बाद जांच में पता चला था कि झाला राज परिवार की महारानी अनिलासिंह के इंदौर अस्पताल में निधन के दिन ही नरवर और इंदौररोड की जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी। यही चौकाने वाली बात सामने आने पर 8 लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 471, 464 बी और 120 बी के तहत केस दर्ज किया है।

Next Post

कुष्ठ बस्ती में दो पक्षों के बीच चले पत्थर-डंडे, 8 घायल

Thu May 30 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज ब्रिज के नीचे कुष्ट बस्ती में दो पक्षों के बीच गुरुवार सुबह विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर पत्थर डंडे से हमला किया। आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हुए है। मामला तेजगति से बाइक चलाने और एक पक्ष की बेटी को टक्कर मारने का […]