डेढ़ वर्ष पहले राजस्थान से निकले थे पति-पत्नी, 665 किमी की यात्रा कर उज्जैन पहुंचे
उज्जैन, अग्निपथ। भीषण गर्मी में जहां थोड़ा भी पैदल चलना मुश्किल हो रहा है ऐसे में आस्था में डूबे बुजुर्ग दम्पत्ति करीब 665 किमी दंडवत प्रणाम कर सडक़ पर लेटते हुए उज्जैन पहुंच गए। उनके भगवान के प्रति समर्पण को देखते कई लोग पति पत्नी की मदद हाथ भी बड़ा रहे है।
राजस्थान के बाड़मेर जिले में रहने वाले 55 वर्षीय प्रहलाद उर्फ शम्भू बुनकर पत्नी पूजा के साथ करीब डेढ़ वर्ष पहले अपने घर से औंकारेश्वर नर्मदा में स्नान और मंदिरो के दर्शन के लिए निकले थे। प्रहलाद रोजाना भीषण गर्मी में पैदल बिना चप्पल से करीब डेढ़ किमी की दंडवत यात्रा कर रहे है। वे अपने हाथ में नारियल लेकर दंडवत प्रणाम करते है और आगे चलते रहते है। उनका साथ देने के लिए पत्नी भी कपडे का झोला लेकर साथ देते हुए चल रही है।
प्रहलाद अपनी यात्रा में अब तक रामदेवरा, अजमेर पुष्कर, उज्जैन, औंकारेश्वर सहित अयोध्या तक दण्डवत यात्रा करेंगे। प्रहलाद ने बताया कि रोजाना खाने-पीने का इंतजाम हो जाता है, कभी कुछ लोग खिला देते है तो कभी हम होटल में खा लेते है। यात्रा में कई लोग दान में फल-फ्रूट पानी की बोतल भी देते हैं।
प्रहलाद ने बताया कि एक मन्नत के कारण कठिन यात्रा कर रहे हैं। और अभी करीब छ: माह से अधिक का समय सकता है। पति पत्नी को उज्जैन में देख कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आये , महाकाल थाने में पदस्थ एसआई चंद्रभान सिंह ने उन्हें खाने पीने का सामान दिया और रास्ते के लिए कुछ चीजे भी बांधकर दे दी।