विक्रम विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने किया हंगामा

फिजिक्स डिपार्टमेंट के गेट पर ताला लगाकर दरवाजे पर बैठे, गेस्ट फैकल्टी पर अभद्रता करने का आरोप

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर के सेकंड ईयर के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सीसीए की परीक्षा शुरू होने के पहले फिजिक्स डिपार्टमेंट के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि गेस्ट फैकल्टी द्वारा छात्रों से अभद्रता से चर्चा की जाती है। कई बार शिकायत के बाद भी विभागाध्यक्ष ध्यान नही देते। हंगामा की सूचना के बाद कुलगुरु ने यहां पहुंचकर छात्रों से चर्चा की इसके बाद छात्र डिपार्टमेंट के गेट से हटे।

विक्रम विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर सेकंड ईयर के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को दोपहर में सीसीए की परीक्षा शुरू होने के पहले फिजिक्स डिपार्टमेंट के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। छात्रों का कहना था कि उन्हे पढ़ाने वाले गेस्ट फैकेल्टी का व्यवहार और बातचीत करने का तरीका ठीक नही है।

एक महिला गेस्ट फैकल्टी द्वारा अभद्रता से छात्रों से बातचीत की जाती है। सेकंड ईयर के छात्र मीत छाजेड़ ने आरोप लगाया कि गेस्ट फैकल्टी मैडम कुछ छात्रों को सीसीए की परीक्षा के 1 दिन पहले ही प्रश्न पत्र उपलब्ध करा देती है। इसके सबूत भी है जो वे कुलगुरु प्रो. पांडेय को सौंपेंगे। हंगामा की सूचना के बाद यहां पहुंचे कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने छात्रों से चर्चा करने के बाद मुख्य गेट से हटाकर सीसीए की परीक्षा शुरू कराई।

कुलगुरु प्रो. पांडे ने कहा कि छात्रों ने जो कहा है उन्हें भी सुना है। अब सभी शिक्षक और गेस्ट फैकल्टी को बुलाकर उनसे भी चर्चा की जाएगी। यदि छात्र जो आरोप गेस्ट फेकल्टी पर लगा रहे है वह सही साबित होते है तो संबंधित शिक्षक पर भी कार्रवाई होगी।

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दो वर्ष पहले प्रारंभ किए गए बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र दूसरे वर्ष में आ गए है। छात्रों का कहना है कि आज तक बीएससी एग्रीकल्चर की क्लासेस लगाने के लिए भवन नही देखा और ना ही क्लासरूम देखा है। अलग-अलग डिपार्टमेंट में बैठकर पढ़ाई करते है। अलग डिपार्टमेंट में ही परीक्षा देते है। गेस्ट फेकल्टी और शिक्षकों की छात्र यदि शिकायत करते है तो एटीकेटी देने की धमकी दे देते है। बाहर से आने वाले स्टूडेंट यहां सबसे ज्यादा परेशान हो रहे है।

Next Post

महाकाल मंदिर में झगड़े की जड़ पर भी नजर डालें

Fri May 31 , 2024
रात 10 बजे बाद भी आते हैं वीआईपी, उन्हें अंदर जाता देख आम दर्शनार्थी होते हैं दु:खी और कर्मचारियों पर निकालते हैं गुस्सा उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आये दिन हो रहे कर्मचारियों-दर्शनार्थियों के विवाद की जड़ पर भी मंदिर कर्मचारियों को नजर डालना होगी। हर बार कार्रवाई एकतरफा […]