आज से नये रूटों पर ईरिक्शा चलेंगे: व्यवस्थित संचालन में लगेगा एक सप्ताह का समय

सवा सौ से अधिक ईरिक्शा संचालकों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आटीओ में भीड़ उमड़ रही

उज्जैन, अग्निपथ। जिला प्रशासन ने आज 1 जून से ईरिक्शा को व्यवस्थित तरह से संचालित करने की योजना बनाई थी। लेकिन इसको पूरी तरह से अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। अभी तक सभी ईरिक्शा के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाये हैं। सभी के रजिस्ट्रेशन के बाद ही शहर के लोगों को ईरिक्शा के जाम से मुक्ति मिलेगी।

महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद प्रतिदिन डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालु देश-विदेश से महाकाल के दर्शन और महाकाल लोक भ्रमण करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी अवरुद्ध हो गई है। शहर के चौराहों पर ईरिक्शा जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। चौपहिया वाहनों से लेकर बड़े कमर्शियल वाहन और ई- रिक्शा ऑटो मैजिक आपस में गुत्थम- गुत्था देखे जा रहे हैं। इससे शहर की आम जनता और श्रद्धालु भी बहुत परेशान है ।

इन सब से निजात पाने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नया तरीका इजाद किया और आरटीओ संतोष कुमार मालवीय से लेकर ट्रैफिक पुलिस की मदद से एक नई योजना तैयार की थी जोकि आज 1 जून से सड़कों पर दिखाई देना थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पायेगा। क्योंकि अभी तक सभी ईरिक्शा का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है।

एक सप्ताह का समय और लगेगा

जानकारी के अनुसार ईरिक्शा के रजिस्ट्रेशन के लिये आरटीओ कार्यालय में संचालकों की भीड़ उमड़ रही है। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उनको रूट की परमीशन दी जायेगी। महाकाल क्षेत्र में दो शिफ्ट में ई रिक्शा को बांट दिया गया है। इन ई-रिक्शाओं के मार्गों का निर्धारण भी कर दिया गया है और जोन वाइज परमिट दिए जा रहे हैं । लाल, हरा, पीला, नीला, नारंगी व ब्राउन रंगों का समावेश भी ई रिक्शा संचालन के लिए किया गया है।

फिलहाल कड़ी कार्रवाई नहीं

आज 1 जून से बदली हुई योजना पर ई-रिक्शा का संचालन करना मुश्किल लग रहा है। आरटीओ संतोष मालवीय की बातों से तो यह लग रहा है कि फिलहाल पहले जैसा ही संचालन इन रूटों पर चलता रहेगा। जिन्होंने महाकाल क्षेत्र के लिये परमीशन ले ली है, वह और दूसरे भी इस रूट पर संचालन करेंगे। फिलहाल आरटीओ कार्रवाई करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है। सभी ईरिक्शा को परमीशन मिलने के बाद ही कड़ाई की जा सकेगी।

इनका कहना

अभी तक सवा सौ के करीब ईरिक्शा संचालक परमीशन ले जा चुके हैं। पूरी तरह से व्यवस्थित संचालन के लिये अभी एक सप्ताह का समय और लगेगा। -संतोष मालवीय, आरटीओ उज्जैन

Next Post

नगरनिगम की वाटर स्प्रिंकल मशीन राहगीरों को दे रही ठंडक

Fri May 31 , 2024
शहर के विभिन्न चौराहों पर पर लगाकर नवतपा में राहत देने का अभिनव प्रयास उज्जैन, अग्निपथ। इन दिनों प्रदेश सहित उज्जैन में भी भीषण गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। पिछले दिनों  उज्जैन के गर्मी का पारा 45 डिग्री पार हो गया था। गर्मी से सड़क का डामर पिघल रहा […]