उज्जैन, अग्निपथ। डॉक्टर की तबीयत बिगडऩे के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसने पत्नी पर खाने में जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच की बात कहीं है।
ईदगाह के पास रहने वाला डॉ. रईस पिता गफ्फूर खान (45) तराना में क्लीनिक संचालित करता है। जहां उसका मकान भी बना हुआ है। गुरुवार देर शाम वह घर से तराना जाने के लिये निकला था। कानीपुरा मार्ग पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने दोस्त कुणाल और अब्दुल को कॉल किया।
दोनों उसे कानीपुरा से उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। जहां डॉक्टरों ने भर्ती किया। हालत में सुधार आने के बाद डॉ. गफ्फूर खान ने आरोप लगाया कि उसे पत्नी ने खाने में मिलाकर कुछ खिलाया है। उसका तराना स्थित मकान ससुर और साले हड़पना चाहते है। जिसकी कीमत करोड़ों में पहुंच चुकी है। मकान का लेकर पूर्व में कहासुनी हो चुकी है।
डॉ. खान का कहना था कि वह तराना में निवास करता है। 2-3 दिन में बच्चों और पत्नी से मिलने आता है। गुरूवार को भी घर आया था, जाते समय पत्नी ने खाना खाने के लिये कहा था। पत्नी अपने पिता और भाईयों की बात मानती है। कुछ दिनों पहले उन्होने मकान बेचने के लिये ग्राहक भी भेज दिये थे।
मामले में पुलिस का कहना था कि हालत में पूरी तरह से सुधार होने पर बयान दर्ज किये जाएगें। वहीं डॉक्टरी रिपोर्ट मिलने पर स्पष्ट होगा कि डॉ. रईस खान की तबीयत जहरीले पदार्थ से बिगड़ी थी या कोई और वजह रही है।