समुद्र मंथन चौराहा पर तड़के 4 बजे वृद्ध ने किया आत्मदाह

घर में फटे पड़े थे हजारों के नोट, 4 दिन पहले हुआ था पत्नी का निधन

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा चौराहे पर शुक्रवार तड़के 4 बजे वृद्ध ने आत्मदाह कर लिया। लोगों ने उसे जलता देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से इंदौर रैफर किया गया। इधर पुलिस परिजनों को सूचना देने घर पहुंची तो वहां हजारों के कटे-फटे नोट पड़े मिले। वृद्ध की उपचार के दौरान इंदौर में मौत हो गई है।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि तड़के 4 बजे कुछ लोगों ने समुद्र मंथन चौराहा पर एक वृद्ध को आग में झुलसते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस तत्काल पहुंची और उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने पूरी तरह से झुलसने पर हालत गंभीर देखी और इंदौर रैफर कर दिया। पुलिस ने वृद्ध से उसका नाम पता पूछ लिया था, वह खंडेलवाल नगर आगररोड का रहने वाला सुरेश रावल 60 वर्ष था।

पुलिस परिजनों को सूचना देने के लिये घर पहुंची, जहां ताला लगा हुआ था, घर के बाहर 500, 100, 50 के नोट हजारों की संख्या में कटे-फटे पड़े थे। पुलिस क्षेत्रवासियों से पूछताछ की तो सामने आया कि कुछ दिनों पहले सुरेश रावल की पत्नी का निधन हुआ है। दोनों अकेले रहते थे, सुरेश रावल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, सालों से उसकी पत्नी सेवा कर रही थी। उसके जाने के बाद वह डिप्रेशन में आ गये थे।

रात में कब घर से निकले पता नहीं। परिजनों की जानकारी जुटाने पर सामने आया कि कुछ रिश्तेदार इंदौर में रहते है। पुलिस ने उसने संपर्क की घटना की जानकारी दी। इस बीच सुबह 10 बजे खबर आई कि वृद्ध की इंदौर एम व्हाय अस्पताल में मौत हो गई है।

इंदौर में रहने वाले परिजन भी पहुंच गये थे। नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों से संपर्क कर बयान के लिये उज्जैन बुलाया जाएगा। मृतक के बच्चे नहीं होना बताये गये है।

युवक की आत्महत्या मामले में 2 पर दर्ज हुआ प्रकरण

उज्जैन, अग्निपथ। प्रेम प्रसंग में युवती और उसके परिजनों द्वारा प्रताडि़त किये जाने पर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर दी थी। उसने मरने से पहले मोबाइल पर तीन से चार वीडियो बनाए थे, जिसमें पूरी बात कहीं थी। पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर मामले में 2 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि एकतानगर में रहने वाले शोएब पिता शाकीर खान (24) ने 29 अप्रैल को जहर खा लिया था। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई थी। मृतक युवक ने जहर खाने से पहले मोबाइल में 3 से 4 वीडियो बनाए थे। जिसमें प्रेम प्रंसग के चलते आत्महत्या करना बताया था, वहीं प्रेमिका के परिवार द्वारा प्रताडि़त किये जाने की बात कही थी।

मृतक के भाई ने घर के सामने रहने वाली युवती के परिवार पर शोएब के साथ मारपीट करने आरोप भी लगाये थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किये। वहीं युवती के परिजनों से भी पूछताछ की। जांच पूरी होने पर गुरूवार देर रात मामले में अकमल और युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिये मानसिक रुप से प्रताडि़त करने का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी बनाए गये युवक-युवती की तलाश की जा रही है।

Next Post

गिरफ्त से दूर बिजली कर्मचारियों से मारपीट करने वाले युवक

Fri May 31 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। बिजली कर्मचारियों से मारपीट करने वाले इनोवा सवार युवक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके है। बिजली कर्मचारियों ने इनोवा का नबंर शिकायत में दर्ज कराया था। पुलिस ने मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। जयसिंहपुरा में तीन दिन पहले नई सड़क […]