उज्जैन, अग्निपथ। बिजली कर्मचारियों से मारपीट करने वाले इनोवा सवार युवक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके है। बिजली कर्मचारियों ने इनोवा का नबंर शिकायत में दर्ज कराया था। पुलिस ने मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था।
जयसिंहपुरा में तीन दिन पहले नई सड़क एमपीईबी कार्यालय से आउट सोर्स कर्मचारी प्रफुल पिता संतोष रायकवार निवासी शास्त्रीनगर लाइन मेन कमलसिंह और वाहन चालक गौरव गोमे के साथ अंडेवाली गली में डीपी संधारण के लिये पहुंचा था। उन्होने कार्यालय की गाड़ी रेलवे क्रासिंग के पास खड़ी की थी। वह संधारण कार्य कर रहे थे, उसी दौरान इनोवा क्रमांक एमपी 09 एस जे 6000 आई और हार्न बजाया।
प्रफुल ने कहा कि लाइट सुधारकर हटा रहे है। तभी इनोवा से एक युवक उतारा और गाड़ी हटाने लगा। प्रफुल ने समझाने का प्रयास किया तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी। इनोवा में कुछ युवक ओर बैठे थे। उन्होने भी थप्पड़ मुक्के मारे। बीच-बचाव के लिये लाइनमेन और चालक आये तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
प्रफुल की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने इनोवा चालक और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ना ही कार इनोवा जप्त की गई। प्रफुल ने बताया कि इनोवा पर महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन राजेश गुरू पुरोहित पुजारी लिखा था।