उज्जैन, अग्निपथ। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह अवसर पर रोचक वाकया हुआ। पंजा कुश्ती के सब जूनीयर (13 वर्षीय) खिलाडी दक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह ने जब एस पी प्रदीप शर्मा से पुरुस्कार हेतु हाथ मिलाया तो उसके पॉवर को एस पी ने महसूस किया।
जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके ने एसपी से पंजा कुश्ती का आग्रह किया। एसपी प्रदीप शर्मा अपने खेल प्रेम को रोक नहीं पाये और तत्काल तैयार हो गये। लगभग 45 सेकेंड तक दक्ष सिंह ने ताकतवर एस पी के पॉवर को रोके रखा। अंत में एसपी सब जूनियर खिलाडी पर भारी रहे। कम आयु में दक्ष सिंह (पार्थ) का पॉवर देख कर प्रसन्न हुए और दक्ष को विशेष रूप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर एडिशनल एस पी नीतीश भार्गव, प्रेम सिंह यादव, जितेंद्र सिंह कुशवाह, शैलेंद्र व्यास उपस्थित थे। संचालन खेल अधिकारी ओ पी हारोड ने किया।
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता उसका शोर मचा दे- नारायण यादव
महानंदा नगर स्विमिंग पूल में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान
उज्जैन, अग्निपथ। महानंदा नगर स्विमिंग पूल पर जिला तैराकी संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष दीपक जैन के अनुसार इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी नारायण यादव ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता उसका शोर मचा दे।
यादव ने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा समारोह में सम्मिलित व्यक्तियों को मिल्क शेक का वितरण किया। इस अवसर पर उज्जैन जिला तैराकी संघ के डॉ सीए अनुभव प्रधान, हरीश शुक्ला, चित्रेश शर्मा और दीपक जैन, चेतन अहिरवार एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।