आरोपियों से बरामद किए एक जिंदा, दो भूने और एक जंगली सूअर
शाजापुर, अग्निपथ। जिले के ग्राम लाहौरी के पास नाले पर वन विभाग की टीम ने शुक्रवार शाम को जंगली सुअर का शिकार करने वाले 7 आरोपियों को दबोच लिया। इन आरोपियों के पास से एक जिंदा जंगली सूअर, एक भूना हुआ और एक भूनकर काटा हुआ रखा हुआ था। वन विभाग की टीम ने सभी आरोपियों को दबोचकर मामले का खुलासा किया।
जिला वन मंडलाधिकारी मयंक चांदीवाल के निर्देशन में गठित टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। इसमें डिप्टी रेंजर ललित उपाध्याय, अशोकसिंह बघेल, वन रक्षक मनोहर शर्मा, कमलेश सोनी, रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल, सहायक विनोद जामलिया, विक्रम सिंह, अर्जुन मालवीय का सहयोग रहा।
बताया गया कि आरोपियों में आरोपियों में संदीप (22) पिता चंदरसिंह निवासी अरनियाकलां, विजय (21) पिता देवकरण निवासी अरनियाकलां, कैलाश (45) पिता जयराम निवासी लाहौरी, जितेंद्र पिता छोटेलाल (39) निवासी बोलाई, अंबाराम (45) पिता पर्वत निवासी बोलाई, लक्ष्मीनारायण (45) पिता रंगुजी निवासी मकोड़ी और मिथुन (18) पिता माखन निवासी अरनियाकलां के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
चाकू भी बरामद हुए आरोपियों से
वन विभाग के अमले द्वारा पकड़ाए गए सभी आरोपियों के पास से लोहे के 3 चाकू, एक जाल, दो बाइक, 4 मोबाइल, बांस के डंडे, एक जिंदा जंगली सुअर, एक आग पर भूना हुआ सुअर और एक भून कर काटा हुआ जंगली सुअर जब्त किया हैं। वन विभाग के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
