अभा क्षत्रिय महासभा की युवा विंग की शहर कार्यकारिणी घोषित

महाराणा प्रताप जयंती को लेकर बैठक संपन्न

उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एक बैठक आयोजित आगामी महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। साथ ही महासभा की युवा विंग की शहर कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। रविवार को सेठी नगर स्थित श्रीनाथ होटल में आगामी महाराणा प्रताप जयंती की तैयारी को लेकर एक बैठक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में हुई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट हरदयालसिंह ठाकुर ने सभा का संचालन किया। बैठक में स्वागत भाषण शहर अध्यक्ष अभिषेकसिंह बैस दिया। आभार युवा विंग प्रदेश सचिव दर्शन ठाकुर ने माना।

ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट की अनुशंसा पर तथा अनिलसिंह चंदेल की सहमति से युवा विंग के शहर अध्यक्ष आनन्दसिंह खींची ने युवा विंग की शहरी कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह अटल

  • उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, अशोकसिंह अटल, शुभमसिंह राजपूत, नितिनसिंह कुशवाह, विवेक सिंह परिहार, सुनीलसिंह गौड़, मनोजसिंह तंवर, लक्की सिसोदिया, हरिसिंह राठौड़
  • महामंत्री लोकेंद्रसिंह गौड़, राहुलसिंह सोलंकी,
  • सचिव सचिन सिंह सिसोदिया, शैलेंद्रसिंह सोलंकी, कृष्णपाल सिंह, इंद्रमणि राजपूत, बलराम सिंह गौड़, जीवनसिंह सिसोदिया, राजेंद्रसिंह गौड़, सोहनसिंह गौड़, अजयसिंह चौहान, हिमांशु सिंह कुशवाह, साहिल सिंह खींची, सूर्यासिंह राजपूत, देवपालसिंह सिसोदिया, रामसिंह पवार
  • संगठनमंत्री सुजलसिंह राजपूत, विशेषसिंह बैस, रोहितसिंह राठौड़, रविंद्रसिंह पवार, अमनसिंह बैस, राजबहादुरसिंह सेंगर, शुभम सिंह कुशवाह
  • कार्यालय मंत्री कपिलसिंह सोलंकी
  • मीडिया प्रभारी शुभमसिंह सिसोदिया

क्षेत्रवार अध्यक्ष बनाए

  • एवं वीर दुर्गादास राठौर गढ़ (आगर रोड) अध्यक्ष किशनसिंह राठौड़, दुर्गावती गढ़(जीवाजीगंज)अध्यक्ष अक्षयसिंह तोमर, छत्रसाल गढ़ (दौलतगंज) अध्यक्ष उदयसिंह चौहान, महाराणा प्रताप गढ़ (मक्सी रोड) अध्यक्ष- हेमंतसिंह चौहान को नियुक्त किया। इस अवसर पर कोर कमेटी सदस्य राजेंद्रसिंह राठौड़, द्रुपदसिंह पवार, अजीत सिंह ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Next Post

दो-दो परीक्षा क्वालिफाई कर चयनित हुए पर 4 महीने बाद भी नहीं हुई नियुक्ति

Mon Jun 3 , 2024
चयनित मेरिट होल्डरों ने विधायक के साथ मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन उज्जैन, अग्निपथ। उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा में चयनित उज्जैन के अभ्यर्थियों ने 3 जून को विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा को वर्ग-1 शिक्षक 2023 की नियुक्ति प्रक्रिया को आरंभ करने की मांग को लेकर ज्ञापन […]