चयनित मेरिट होल्डरों ने विधायक के साथ मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
उज्जैन, अग्निपथ। उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा में चयनित उज्जैन के अभ्यर्थियों ने 3 जून को विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा को वर्ग-1 शिक्षक 2023 की नियुक्ति प्रक्रिया को आरंभ करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विधायक अनिल जैन ने उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 के चयनित अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग से मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे व नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र आरंभ होने का निवेदन करेंगे। विधायक अनिल जैन ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी अपने पास रखते हुये कहा कि में व्यक्तिगत रूप से उक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को देकर उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुचाऊंगा।
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 चयनित मेरिट सूची जारी हुए चार माह होने को है लेकिन शिक्षा विभाग बहाने पर बहाना बनाता जा रहा है। अभी तक नियुक्ति तो अलग बात है, नियुक्ति संबधी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी शुरू नही की गई है। जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट आने के बाद और भी कई विभागों के परिणाम पीईबी ने जारी किए है। उन्हे मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए है, और नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में स्वयं मुख्यमंत्री ने घोषणा थी की अगले एक हफ्ते के अंदर विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को 15000 नियुक्ति पत्र और दिए जाएंगे।
चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि हमने कई बार डीपीआई और स्वयं शिक्षा मंत्री को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया है, लेकिन कभी आचार संहिता तो कभी टाल मटोल जवाब मिला है। 3 जून को फिर उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल जैन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग जाहिर की है कि हम दो-दो परीक्षा क्वालीफाई करके चयनित हुए है, मेरिट जारी हुई 4 माह होने को है, आचार संहिता भी समाप्त हो रही है और प्रदेश भर के विद्यालय भी 1 जून से शुरू हो गए है।
15 जून से छात्र पढ़ाई की उम्मीदों का बस्ता संजोए स्कूल पहुंचेगा, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने से अनुभवी शिक्षकों के अभाव में छात्र निराश होकर अपने सपनो को पुन: बंद बस्ते में बन्द कर देगा, जिसका विपरीत परिणाम उसके भविष्य के साथ साथ वार्षिक रिजल्ट पर भी दिखाई देगा।
चयनीतो की मांग है कि आचार संहिता आज खत्म हो रही है अब विभाग और सरकार द्वारा तुरंत ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर नियुक्ति दी जाए जिससे 15 जून से प्रवेश उत्सव मनाकर विभाग और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु अध्यापन कार्य शुरू कर सके। ज्ञापन सौंपने वालों में मनीष कुमार सेन, दिव्या सिसोदिया, प्रीति, अर्जुन, लेखा रानी, चंद्रवात, पूनम, राहुल, राजकुमार, राकेश आदि कई चयनित मेरिट होल्डर साथी उपस्थित थे।