पड़ोसी पर जताई शंका, पुलिस ने शुरू की जांच
उज्जैन, अग्निपथ। रिश्तेदारी में हुई गमी के चलते परिवार पड़ोसी को मकान की चाबी देकर चला गया। दूसरे दिन वापस लौटा तो अलमारी में रखे साढ़े तीन लाख रूपये नहीं मिले। मकान का ताला टूटे बिना हुई चोरी की शिकायत पुलिस से की गई। वहीं पड़ोसी पर शंका जताई गई है।
पटेल नगर में रहने वाली रचना पति घनश्यामदास खूबाणी रिश्तेदारी में हुई गमी के चलते मंगलवार सुबह इंदौर गई थी। वह मकान की चाबी पड़ोसी में रहने वाली रोशनी को दे गई थी। रात में परिवार वापस लौटा और पड़ोसी से चाबी लेकर मकान का ताला खोला। बुधवार सुबह रूपयों की जरूरत होने पर अलमारी में रखे रूपये देखे तो गायब थे।
साढ़े तीन लाख रूपये गायब होने और मकान का ताला नहीं टूटने पर पडेासी से पूछताछ की उसने पानी की मोटर चालू करने के लिये ताला खोलना बताया। रूपये चोरी की शंका होने पर रचना खूबाणी ने चिमनगंज थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस जांच के लिये पटेल नगर पहुंची।
रचना ने बताया कि रूपये उधारी चुकाने के लिये रखे थे। बेटा लोकेश लखरेवाड़ी में कास्मेटिक की दुकान चलता है। रचना की पड़ोसी पर शंका होने के चलते पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना था कि पडोसी महिला को थाने बुलाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जाएगी।
गौवंश के साथ ट्रक में भरी थी कच्ची शराब, 2 गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। आगर की ओर से आ रहे ट्रक में गौवंश भरे होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा तो उसमें मवेशियों के साथ कच्ची शराब भरी होना सामने आया। पुलिस ने चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
राघवी थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात सूचना मिली थी कि आगर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीजी 8809 में 50 के लगभग गौवंश भरा है। जिसे वध के लिये लेकर जा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने आगररोड तराना फंटा पर घेराबंदी की। ट्रक के आते ही उसे रोका गया और चालक शेख अकरम पिता अहमद निवासी खरगोन और उसके साथी शाहरुख पिता गनी खान निवासी आगर को हिरासत में लिया।
ट्रक की तिरपाल हटाने पर उसमें केड़े भरे होना सामने आये। जिन्हे बाहर निकालने पर 45 केडे होना पाये गये। इस दौरान ट्रक से 50-50 लीटर के 2 ड्रम भी मिले। जिसमें कच्ची शराब भरी हुई थी। आईपीएस राहुल देशमुख ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में गौवंश वध प्रतिषेद अधिनियम के साथ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। शेख अकरम के खिलाफ पूर्व में भी गौवंश परिवहन और वध करने के मामले दर्ज होना सामने आये है।