कहा- सिंहस्थ को इस बार अद्वितीय बनाना है, सिंहस्थ से पहले जावरा से नागदा पीथमपुर फोरलेन बन जायेगा, मेट्रो ट्रेन , आगर-कोटा रेल लाइन को इस कार्यकाल में पूरा करेंगे
उज्जैन, अग्निपथ। मीडिया एवं जनता ने मुझे जो सहयोग दिया है, उसी से मैं पिछले बार के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ पाया हूं। इसमें आप सभी का सहयोग मुझे समय-समय पर मिला। आगामी दिनों में शहर के विकास के जो भी कार्य हैं, वे इस कार्यकाल में पूरा करने के पूर्ण प्रयास आप सभी के सहयोग से करूंगा।
सांसद अनिल फिरोजिया ने नवनिर्वाचित होने के बाद अपनी पहली पत्रकारवार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में मुझे उज्जैन से लेकर आलोट तक आप सभी मीडिया गर्मियों एवं जनता का भरपूर सहयोग मिला। इसी की बदौलत में पिछले बार के अपने जीत के रिकॉर्ड से 10000 मतों से अधिक मतों से फिर जीता हूं।
केवल 2 प्रतिशत वोट और गिर जाते तो 5 लाख वोटों का आकड़ा पूरा कर जाता। यह आप सभी की जीत है। आने वाले कार्यकाल में नमामि गंगे नमामि शिप्रे के लिये 6.50 करोड़ रुपये आ गये हैं। आचार संहिता खत्म होने के बाद इस कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाना है। जावरा से नागदा, जावरा से पीथमपुर फोरलेन बनाई जायेगी जिसका काम सिंहस्थ से पहले पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उज्जैन से झालावाड़ रेल लाइन के लिये 5 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। रेल लाइन बिछाई जायेगी।
मेट्रो ट्रेन चलाने का पुरजोर प्रयास करूंगा
मेट्रो ट्रेन उज्जैन में चले, इसका पुरजोर प्रयास करूंगा। इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है। वहीं पिछले कार्यकाल में हमने उज्जैन जिले की सडक़ें फोरलेन करने का काम किया और रेलवे स्टेशन का सर्वांगीण विकास का काम हो, चाहे रेल लाइन दोहरीकरण का काम हो। सभी पूरे किए हैं। इसके अलावा जनहित के करोड़ों के काम पूरे संसदीय क्षेत्र में करवाए हैं।
इस कार्यकाल में मेट्रो ट्रेन एवं उज्जैन से कोटा तक रेल लाइन डालने के सर्वे के कार्य की जो मंजूरी हुई है, उसको पूरा करवाएंगे और लाइन जल्दी से जल्दी डले। इसका प्रयास करेंगे। शहर का सर्वांगीण विकास करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर हम विकास के कीर्तिमान रचेंगे।
पत्रकार वार्ता में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महापौर मुकेश टटवाल, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना , मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, कैलाश बोराणा मौजूद थे ।
हंसी मजाक की स्थिति पैदा हो गई
पत्रकारवार्ता में उस समय हंसी मजाक की स्थिति पैदा हो गई जब सांसद फिरोजिया ने मेरी जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी बोल दिया। बाद में हंसी मजाक का माहौल बना तो उन्होंने अपना सुधारते हुए कहा कि मुंह पर नाम चढ़ा होने के कारण निकल गया। यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का भी भरपूर सहयोग रहा। मैं मीडिया जनता एवं हमारी पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं।